Viral Video: बाली उम्र में कथावाचक Jaya Kishori ने किया था टीवी शो में डांस, वायरल हो रहा वीडियो #INA

Jaya Kishori: आध्यात्मिक वक्ता और भक्ति गीत गायिका जया किशोरी (Jaya Kishori) अक्सर अपने प्रवचन को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि इस वक्त वह अपने लेदर के डिओर बैग को लेकर चर्चा में हैं. लोग उन्हें लेदर का बैग कैरी करने को लेकर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में जया किशोरी ने इसपर अपनी सफाई देते हुए कहा कि, ‘वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है. कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं. इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है. मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी.’

जया किशोरी करती है लोगों को इंस्पायर

बता दें कि जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक उन्हें जानते हैं और उनका प्रवचन सुनते हैं. जया किशोरी अपनी कथाओं से काफी लोगों को इंस्पायर करती हैं. वैसे क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी शुरू से कथावाचक नहीं थीं. उनका रुझान इससे पहले डांस और म्यूजिक की ओर था.

‘बूगी वूगी’ का हिस्सा रहीं जया

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि जया डांस और म्यूजिक की प्रेमी रही हैं. उन्होंने इन दोनों ही कलाओं में ट्रेनिंग भी ली. वेस्टर्न डांसर बनने का सपना लिए बड़ी हो रहीं जया किशोरी डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वो इस शो के दूसरे सीजन में नजर आई थीं. जया किशोरी उस वक्त 10 साल की थी जब उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया था.

यहां देखें वीडियो

जया ऐसे बनीं कथावाचक

‘बूगी वूगी’ शो से उनका एक वीडियो भी इस वक्त खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंहगा-चोली और सिर पर चुनरी लिए कथक करती नजर आ रही हैं.  वीडियो में वो श्री कृष्ण के गीत पर थिरकती नजर आ रही हैं. हालांकि जया किशोरी का डांस करना उनके परिवार वालों को पसंद नहीं था. घर बुजुर्ग चाहते थे कि वो डांस से दूर ही रहें. परिवार में हमेशा से ही धार्मिक माहौल रहा. ऐसे में आगे चलकर जया किशोरी को अपने डांस का पैशन छोड़ इसी ओर जाना पड़ा. जया किशोरी का कहना है कि उनका खुद का रुझान भी धार्मिक कार्यक्रमों की ओर बढ़ गया और वो कथावचक बन गईं. भगवान की भक्ति में ही अब उनका ज्यादा वक्त बीतता है.  

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले अक्षय कुमार ने किया बंपर धमाका, राम नगरी अयोध्या के लिए खोला खजाना, दान किए इतने करोड़


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button