IPL 2025: आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऑक्शन में उतरेंगे ऋषभ पंत, CSK नहीं ये टीम लगाएगी सबसे बड़ी बोली #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू साल 2016 में किया था. तब से वो DC का हिस्सा थे. साल 2021 में वो दिल्ली के कप्तान बने, लेकिन वो टीम को खिताब दिलाने में अब तक नाकाम रहे हैं और टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. पंत अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. ऑक्शन में कई टीमें पंत पर बड़ी बोली लगा सकती है. उनमें से पंजाब किंग्स भी शामिल होगी.

आईपीएल 2025 से पहले रिकी पोटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया था और पंजाब किंग्स में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषभ भी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं और यहीं हुआ. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स Rishabh Pant पर बड़ा दांव लगा सकती है, लेकिन रिंकी पोटिंग की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स भी पंत को अपने नाम जोड़ने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है.

पंजाब किंग्स लगा सकती है बड़ी बोली

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपर नहीं हैं और न ही PBKS इन्हें कप्तान बन सकते हैं. ऐसे में पंजाब को एक विकेटकीपर और कप्तान की जरूरत है.  ऐसे में पंत उनके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू भी है तो पंजाब किंग्स मोटी रकम देकर पंत को अपने साथ जोड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 5 रिटायर्ड खिलाड़ियों को मिली करोड़ों सैलरी, CSK- RCB ने दिए सबसे ज्यादा पैसे

यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH से रिलीज होते ही बढ़ी इस खिलाड़ी की डिमांड, ऑक्शन में बड़ी-बड़ी टीमों के रडार पर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 5 गेंदबाजों को रिलीज कर टीमों ने चौंकाया, RCB का बॉलर भी शामिल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button