जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की जघन्य हत्या, आरोपी फरार #INA
डिंडौरी जिले में दीपावली की देर शाम को लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों की जघन्य हत्या कर डाली. गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए. उन्होंने नेशनल हाइवे जाम लगाकर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने फांसी की सजा की मांग की है.
खेत मे धान कटाई कर रहे एक ही परिवार के चार लोगों पर हमला
31 अक्टूबर को देर शाम को गाड़ासरई थाना क्षेत्र के तहत लालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर खेत में धान कटाई के दौरान पिता समेत दो बेटों पर अज्ञात आरोपी ने जानलेवा कर दिया. इस दौरान उन्होंने नृशंस तरह से उनकी हत्या कर दी. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. धर्म सिंह मरावी 65 वर्ष, शिवराज मरावी 40 वर्ष, रघुराज पिता धर्म सिंह 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज पिता धर्म सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
घटना के बाद पुलिस सहित प्रशासन के अधिकारी पहुचे गांव आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए. कड़े निर्देश देर शाम घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए तुरंत आरोपियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे के अनुसार, कुछ लोगों को संदेह आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. हत्या के आरोपी को भी जल्द गिरफ्तर कर लिया जाएगा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
लालपुर गांव की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आरोपियों की गिरफ्तरी और फांसी की सजा की मांग को लेकर नेशनल हाइवे जबलपुर अमरकंटक सड़क पर जाम लगाया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में लगे है. पूरे गांव में गम और दहशत का माहौल बना हुआ है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.