Viral Video : गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर युवक ने तांडव, देख वीडियो कांप जाएगी रूह #INA
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ता जा रहा है. खुद को फेमस करने और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट्स कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है.
मौत को देते हैं चुनौती
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठा रखा है और बाइक को बेहद असामान्य तरीके से जिगजैग अंदाज में चला रहा है. यह स्टंट न केवल गैरकानूनी है बल्कि अत्यंत खतरनाक भी है, जिससे हादसा होने की संभावना काफी बढ़ जाती है अगर बाइक संतुलन खो बैठती है तो युवक और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों को गंभीर चोटें आ सकती हैं. इसके बावजूद युवक का यह खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं.
इसकी गर्ल फ्रेंड की भी हिम्मत देखो बैठी ही रही 🧐🤣
में पूरा वीडियो ही इसलिए देखी की गिरेंगे कब 🤔
लेकिन गिरे हुए लोग गिरते कहां 🤣🤣 pic.twitter.com/UYPLQTVF0h— Ragini Singh (@Ragini1Im) November 3, 2024
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के स्टंट वीडियो बनाने का मकसद अक्सर सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाना होता है. लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में युवा बिना सोचे-समझे अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं. इस तरह के स्टंट्स को लेकर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि लोग सड़क पर इस तरह के असुरक्षित व्यवहार से बचें.
ये भी पढ़ें- जिंदा गाय को ट्रैक्टर से बांधकर शख्स ने खींचा, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!
पुलिस लोगों करती है जागरुक
पुलिस के अनुसार, सड़क पर स्टंट करना न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है. कई बार ऐसे स्टंट हादसों का कारण बनते हैं, जिनमें जान-माल का नुकसान होता है. इसके बावजूद कुछ युवक अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए इस तरह के वीडियो बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- AC के पानी को श्रद्धालु समझ बैठें चरणामृत, पीने के लिए टूटी भीड़!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.