देश – उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग; यह है वजह #INA
उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की तारीखें बदल गईं हैं. पहले इन प्रदेशों में 13 नवंबर को चुनाव होना था पर अब 20 नवंबर को इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. अलग-अलग त्योहारों को देखते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है. चुनाव टालने के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से अपील की थी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू
विभिन्न पार्टियों की दलील थी कि त्योहारों के कारण 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है. इसलिए अब 20 तारीख को मतदान होंगे. हालांकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे. उप चुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे भी इसी दिन आएंगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- जयशंकर ने शेयर किए अपने फिटनेस टिप्स, बताया कैसे 69 साल में भी दिखते हैं यंग एंड हंक
भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी यह मांग
भाजपा ने यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, इस वजह से लोग तीन-चार दिन पहले से ही मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद और प्रयागराज में तीन चार दिन पहले इकट्ठे जो जाते हैं. इस वजह से चुनाव आयोग को तारीखों में बदलाव करना चाहिए. बीजेपी की मांग थी कि 13 की बजाये 20 नवंबर को चुनाव कराया जाए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- UP: पेंसिल बैटरी, कील, ब्लेड, बैलून…14 साल के बच्चे के पेट से निकली 65 वस्तुएं
उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होंगे चुनाव
20 नवंबर को अब उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उप चुनाव होंगे, जिसमें प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, गाजियाबाद सदर, मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और अलीगढ़ की खैर सीट शामिल है. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर में भी चुनाव होना था पर हाईकोर्ट में केस लंबित होने की वजह से चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर के चुनाव का ऐलान नहीं किया. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में अब तक 36 लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.