US Election Results: अमेरिका में वोटिंग जारी, ट्रंप Vs कमला में से कौन मारेगा बाजी, जानिए भारत पर कितना असर? #INA
US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार (5 नवंबर) को वोटिंग जारी है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि आज ही ये तस्वीर साफ हो जाएगा कि ट्रंप बनाम कमला में से कौन राष्ट्रपति चुनाव में बाजी मारेगा. इनमें से जो भी चुनाव जीतेगा. वही सुपर पावर अमेरिका का ‘सुपर बॉस’ यानी राष्ट्रपति बनेगा. भारत भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और नतीजों को लेकर उत्सुक है. आइए जानते हैं कि इस चुनाव का भारत पर कितना असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Canada-India: हिंदुओं पर हमले में कैसे शामिल कनाडाई पुलिस? Video में देखें सबूत! PM मोदी का ट्रूडो को कड़ा संदेश
चुनाव पर टिकीं दुनिया की निगाहें
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इतिहास रचेंगे या फिर भारतीय मूल की कमला हैरिस सुपर पावर की सुपर बॉस होंगी. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला बताया जा रहा है. इस दिलचस्प चुनावी लड़ाई को सिर्फ अमेरिका नहीं, बल्कि पूरी दुनिया सांसें थामकर देख रही. इसकी वजहें भी हैं. मसलन, अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका दुनिया का सबसे मजबूत मिलिट्री पावर है. अमेरिका जो भी करता है, उसका असर दुनिया पर पड़ता है. अमेरिका की पॉलिसी पूरी दुनिया को प्रभावित करती है.
ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल
US चुनाव पर जयशंकर का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में अमेरिका के साथ अपने संबंधों में लगातार प्रगति देखी है, जिसमें ट्रम्प का पूर्ववर्ती शासनकाल भी शामिल है, इसलिए जब हम अमेरिकी चुनाव को देखते हैं, तो हमें पूरा विश्वास है कि निर्णय चाहे जो भी हो, अमेरिका के साथ हमारे संबंध और मजबूत होंगे.’
ये भी पढ़ें: Reliance Jio IPO: बड़ी खुशखबरी! IPO लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, पैसा लगाते ही बन जाएगा ‘सोना’
भारत के लिए भी अहम है ये चुनाव
अब सवाल है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति भारत के हितों को किस तरह प्रभावित करेगा और ये भारत में रह रहे लोगों पर किस तरह का असर डालेगा. वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों के ही भारत के लिए अपने-अपने मायने हैं. एक तरफ कमला हैरिस हैं, जो भारतीय मूल की है. इसलिए उन्हें भारत के लोग उन्हें ज्यादा करीबी मानते हैं. वहीं, दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती जगजाहिर हैं और वे भारत अमेरिका मजबूत संबंधों के पक्षधर भी हैं, लेकिन भारत के लिए दोनों के फायदे और नुकसान भी हैं.
ये भी पढ़ें: Guruprasad: कन्नड़ डायरेक्टर गुरुप्रसाद की फ्लैट मिली लाश, मौत की क्या वजह? हैरान कर रहीं ये बातें
कमला Vs ट्रंप: भारत के लिए कौन मुफीद?
कमला हैरिस का सियासी रूख | ट्रंप की राजनीतिक विचारधारा |
मल्टीलेटरल कारोबार की वकालत करती हैं. | व्यापार सौदों पर भारी शुल्क लगाने के पक्षधर हैं. |
मौजूदा कारोबार पॉलिसी को ही आगे बढ़ा सकती हैं. |
ट्रंप की पॉलिसी वैश्विक कारोबार के लिए मुफीद नहीं |
इंडो-पैसिफिक साझेदारी पर फोकस कर सकती हैं. |
भारत को सामरिक मजबूत बनाने पर होगी |
प्रवासी भारतीयों के लिए वकालत करती हैं |
डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन का भारी विरोध करते हैं. |
चीन के प्रति ज्यादा आक्रामक नहीं. |
ट्रंप का रुख चीन विरोधी रहा है. |
ऐसा कहा जा रहा है कि कई मायनों में ट्रंप का जीतना भारत के लिए फायदेमंद होगा. मसलन बाइडेन की विदेश नीति की वजह से रूस और चीन करीब आ रहे, जो कि भारत नहीं चाहता. वहीं ट्रंप अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो रूस और अमेरिका के रिश्ते सुधर सकते हैं और इससे भारत को भी काफी फायदा होगा. हालांकि, ट्रंप या कमला हैरिस दोनों को ही इंडो पैसिफिक रीजन में भारत की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Kamini: क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’, जिसे लेने हुआ शख्स का ऐसा हाल, कहीं आप भी तो नहीं लेते…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.