देश- गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन का पुल गिरा, कई लोग दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- #NA
बुलेट ट्रेन परियोजना निर्माणाधीन पुल गिरा.
गुजरात के आणंद जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर ढह गया. पुल के ढह जाने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अभी तक मलबे से एक मजदूर को निकाला गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर तेजी से राहत-बचाव कार्य जारी है.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हादसे पर बयान जारी कर बताया कि आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हमारी टीम पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है.
#WATCH | Gujarat: Concrete blocks collapsed at a construction site of the bullet train project in Anand, today. Rescue operations are underway. Anand police, fire brigade officials have reached the spot.
National High Speed Rail Corporation Limited says, “Today evening at Mahi pic.twitter.com/LapwfEOo5h
— ANI (@ANI) November 5, 2024
एक मजदूर को मलबे से निकाला गया
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि सोमवार शाम को माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए. क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है. एक मजदूर को बचा लिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में बनने हैं 20 पुल
माही नदी पर बन रहे पुल के ढह जाने से ये हादसा हुआ है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच नौ नदी पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. गुजरात में 20 नदी पुल बनने हैं. इनमें से 12 नदी पुल बन चुके हैं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link