Good bye Fastag: ओवर टोल की समस्या का हमेशा के लिए हुआ अंत! सभी हाईवेज से हटेंगे टोल प्लाजा, बन गई फाइल #INA
Good bye Fastag: अगर आप भी अनाब-शनाब टोल-टैक्स देते-देते परेशान हो गये हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने अब सैटेलाइट से टोल वसूली का खाका तैयार कर लिया है. इसी साल फास्टैग गुजरे जमाने की बात होने वाला है. क्योंकि अब जो सिस्टम शुरू होने वाला है. उसमें आपके अकाउंट से सीधे प्रति किमी के हिसाब से टैक्स डिडेक्ट होगा. यानि ओवर टोल जैसी समस्या हमेसा के लिए खत्म हो जाएगी. जीएनएस के माध्यम से ही टोल संचालक के अकाउंट से पैसा काटा जाएगा. जिसका बाकायदा मैसेज भी पूरे डिस्क्रेप्शन के साथ आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : Good News : अभी-अभी महिलाओं की हुई चांदी, सरकार ने दे दिया बड़ा तोहफा, खाते में क्रेडिट होंगे 50000 रुपए! छठ की खुशियां हुई दोगुनी
कई समस्याओं से जूझ रहे लोग
दरअसल, टोल प्लाजा पर लगातार लंबी कतारों के साथ ओवर टोल की बड़ी समस्या सामने आ रही थी. जिसे लेकर सरकार काफी दिनों से रोडमैप बना रही थी. अब पूरी प्लानिंग के साथ ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम को सभी हाईवेज पर लागू करने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक यानि की अगले एक माह में ही हाईवेज से टोल प्लाजा खत्म करने की तैयारी चल रही है. हालांकि कुछ हाईवे पर तो जीएनएस सिस्टम से टोल वसूली शुरू हो गई है. साथ ही सरकार ने अब 20 किमी तक यानि लोकल लोगों को किसी की तरह के टोल टैक्स से छूट भी प्रदान की थी..
फिलहाल दोनों करेंगे काम
आपको बता दें कि फिलहाल फास्टैग और सैटेलाइट सिस्टम दोनों से टैक्स वसूली होगी. लेकिन कुछ ही दिनों में फास्टैग को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ ये सूचना मिल रही है. मंत्रालय की तरफ से नेशनल हाईवे फीस नियम, 2008 को संशोधित कर दिया गया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को भी शामिल किया गया था.
ऐसे करेगा काम
सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम आने के बाद किसी भी वाहन को एक सैकेंड के लिए भी टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि आपका मीटर टोल रोड शुरू होते ही शुरू हो जाएगा. साथ ही प्रति किमी के हिसाब से जैसे ही आप टोल रोड समाप्त करेंगे आपके खाते में टैक्स सैटेलाइट माध्यम से काट लिया जाएगा. इसमें आप जितनी टोल रोड यूज करेंगे उतना ही पैसा आपके खाते से कटेगा..
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.