गोलियों की गूंज से थर्राया रायपुर, सेंट्रल जेल के बाहर गैंगवार, 2 आरोपी गिरफ्तार #INA

Raipur Gang War: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गैंगवार का मामला सामने आया है. यहां रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फिल्मी स्टाइल में एक गैंग के बदमाशों ने दूसरे गैंग के बदमाश को जेल के बाहर गोली मार दी. बताया जा रहा है इसमें बदमाश की हालत गंभीर है. हालांकि, बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. लेकिन अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब राजधानी की जेल के बाहर फायरिंग हो सकती है तो प्रदेश में लोग भला कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.

इस वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि ये हमला पुरानी दुश्मनी की वजह से हुआ है. आरोपी हमलावरों ने पीड़ित साहिल खान को उस वक्त निशाना बनाया, जब वह जेल में बंद अपने भाई से मिलने के बाद बाहर आ रहा था. आरोपियों ने साहिल पर कई गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली उसके गले में फंस गई. जिसके बाद से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

तीन हमलावरों ने किया था हमला

पुलिस जांच में सामने आया है कि गंभीर रूप से घायल आदतन अपराधी साहिल खान पर तीन हमलावरों ने हमला किया था. आरोपियों की पहचान शेख शाहनवाज, शाहरुख और हीरा के रूप में हुई थी. ये लोग कथित तौर पर दो प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के सदस्य हैं जो एक लंबे वक्त से चली आ रही लड़ाई में शामिल थे. हालांकि पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को पकड़ लिया, बाकी की तलाश में टीमें लगी हैं.

और पकड़े गए दो शूटर…

घटना के बाद पुलिस ने शहर से निकलने वाले सभी प्रमुख मार्गों में नाकेबंदी कर दी गई। आरोपियों को पकड़ने 10 टीमें लगाई गई थी। शानू और शाहरुख को देर शाम दुर्ग की ओर भागते समय नंदनवन के पास पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे थाने लाया गया। हीरा छुरा और अन्य आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम लगी हैं।

सीसीटीवी भी हैं खराब

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की स्थिति ठीक नहीं है जो कि चिंता की बात है. ये मुद्दा लंबे वक्त से अनसुलझा हुआ है. हालांकि, जेलर अमित शांडिल्य ने स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और अन्य की तलाश की जा रही है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button