देश- पाकिस्तानी एजेंडे चला रही NC-कांग्रेस…370 के बहाली के प्रस्ताव पर JK विधानसभा में हंगामा और हाथापाई- #NA
JK विधानसभा में हंगामा और हाथापाई
जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हो गया. अनुच्छेद 370 के बहाली के प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए. मामला इतना गरम हो गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई और दोनों गुट में हाथापाई हो भी गई. इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाया. नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने इस बैनर का विरोध किया. भारी हंगामे के बाद स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी. कल अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव पास हुआ था.
पाकिस्तानी एजेंडे चला रही NC-कांग्रेस- रविंद्र रैना
अनुच्छेद 370 के बहाली के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि 370 के खिलाफ प्रस्ताव लाना असंवैधानिक है. वहीं, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी जम्मू और कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को चला रही है. 370 के खिलाफ प्रस्ताव लाना असंवैधानिक है.
#WATCH | Srinagar: Ruckus and heated exchange of words ensued at J&K Assembly after Engineer Rashid’s brother & Awami Ittehad Party MLA Khurshid Ahmad Sheikh displayed a banner on the restoration of Article 370. BJP MLAs objected to the banner display.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/VQ9nD7pHTy
— ANI (@ANI) November 7, 2024
..
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link