Jharkhand: चुनाव के बीच इनकम टैक्स की कार्रवाई, हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर पर छापेमारी #INA
झारखंड में जोरों-शोरों से चुनाव हो रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, जेएमएम सहित अन्य दल धूआंधार प्रचार कर रहे हैं. इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर इनकम टैक्स ने छापा मार दिया है. कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने श्रीवास्तव के आवास की गहन तलाशी ली. उन्होंने कई दस्तावेजों की जांच की. सूत्रों की मानें तो छापेमारी महत्वपूर्ण जांच से जुड़ी हुई है. मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच हो रही है.
#UPDATE | Income tax department is conducting raids on the premises of Sunil Srivastava, a close aide of Jharkhand Chief Minister Hemant Soren, and others. Raids are being conducted at 9 places including Ranchi and Jamshedpur: Sources
— ANI (@ANI) November 9, 2024
जानकरी के अनुसार, इनकम टैक्स ने श्रीवास्तव, उनके परिजनों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है. जमशेदपुर में नौ और रांची में सात जगहों पर छापेमारी जारी है.
#WATCH झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ay1pJ7wZhg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
अब आप यह खबर भी पढ़ें- AMU Minority Status: CJI चंद्रचूड़ बोले- AMU अल्पसंख्यक संस्थान है, 4-3 की बहुमत से सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आयकर विभाग ने पहले भी की थी छापेमारी
इनकम टैक्स ने इससे पहले 26 अक्टूबर को भी रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी. विभाग को विधानसभा चुनाव के दौरान, धन के लेनदेन की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी. छापेमारी के दौरान, विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित कागजात जब्त किए थे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- कहीं भारत-अमेरिका के रिश्तों में दरार पैदा न कर दे धर्म पॉलिसी, जानें क्यों आमने-सामने आ सकते हैं मोदी और ट्रंप!
अक्टूबर में ED ने भी की थी छापेमारी
ईडी ने 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर ED ने 20 जगहों पर छापेमारी की थी. ED की टीम ने 14 को मिथलेश ठाकुर के निजी सचिव हरेंद्र सिंह, भाई विनय ठाकुर सहित कई विभागीय अधिकारियो के यहां छापेमारी की थी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- भारत को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कर दी ऐसी डिमांड, हिल गई पूरी दुनिया, चीन को लगेगी मिर्ची
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.