गुजरात के नवसारी में बड़ा हादसा! गोदाम में आग लगने से 3 लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत #INA
गुजरात के नवसारी इलाके में बड़ा हादसा हो गया. यहां शनिवार सुबह एक गोदाम में अचानक आग लग जाने से 3 लोगों की जान चली गई. यह घटना नवसारी के बिलिमोरा इलाके की है, जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि आग केमिकल लीक होने की वजह से लगी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई पड़ रही हैं. वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखाई दिये. दावा किया जा रहा है कि केमिकल लीक होने की वजह से ये हादसा हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए हैं.
इसलिए लगी थी आग
उधर, पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसी) बीवी गोहिल ने घटना को विस्तार से बताया कि बिलिमोरिया तालुक के देवसर गांव स्थित गोदाम में सुबह करीब 9 बजे उस समय आग का हादसा हुआ जब मजदूर रसायन से भरे बैरल ट्रक से उतार रहे थे. उन्होंने बताया, ‘इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.’
गैस लीक होते ही फैल गई आग
पुलिस अधीक्षक गोहिल ने आगे बताया कि सूचना मिलने के बाद नजदीकी तालुकाओं से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामलतदार जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक के एक बैरल से रसायन लीक होने लगा जिस वजह से आग लग गई. उन्होंने बताया कि सबसे पहले ट्रक में आग लगी, इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम में फैल गई. इसकी वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं एक व्यक्ति अभी लापता बताया जा रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.