Big News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर आफत, चमड़ी उतार देने तक धमकी दी जारी, हैवानियत के गवाह हैं ये वीडियो! #INA
Attack on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में युनूस सरकार के आने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है. वहां अब भी हिंदुओं पर हमले हो रही हैं. कट्टरपंथी उनके ऊपर आफत बनकर टूट रहे हैं. हद तो तब हो गई जब बांग्लादेशी सेना और पुलिस ने भी हिंदुओं पर हमला बोल दिया. बांग्लादेश की सड़कों पर हिंदुओं को जान से मार डालने तक के नारे लगाए जा रहे हैं, लेकिन वहां की युनूस सरकार ने चुप्पी साध रखी है. बांग्लादेश में किस तरह से हिंदुओं के साथ हैवानित हो रही है. उसकी गवाई वायरल हो रहे वीडियो चीख-चीखकर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Muslim Population in India: भारत में बेतहाशा बढ़ेगी मुस्लिमों की आबादी, हिंदुओं को लेकर है ये खतरनाक दावा!
पल-पल मौत के साए में जी रहे हिंदू
5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद से बांग्लादेश में हिंदू पल-पल मौत के साए में जी रहे हैं, पिछले तीन महीने में हिंदुओं के खिलाफ ढाई सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के कई ऐसी भी घटनाएं हैं जिनकी रिपोर्टिंग नहीं की गई हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. हिंदुओं के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की जा रही है. बांग्लादेश के कट्टरपंथी हिंदुओं के बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, मच गया तहलका!
हमले में शामिल बांग्लादेशी सेना
बांग्लादेश में इस्कॉन के मंदिर और उसके भक्त तो सीधे निशाने पर हैं. ताजा मामला 5 नवंबर की एक घटना से जुड़ा है. जब बांग्लादेश में एक मुस्लिम कारोबारी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इस्कॉन को आतंकी सगंठन कहा था और हिंदुओं ने चटगांव के हजारी लेन इलाके में इसका विरोध किया तो फिर बांग्लादेशी सेना और पुलिस ने हिंदुओं पर ही हमला बोल दिया.
यहां देखें- वीडियो
A huge disturbance is going on in Chittagong’s Hazari Gull after demonstration against FB post calling ISCKON a terrorist org.
Bangladesh Army, Police and Radicals have started attacking Hindus and their houses. Even CCTV’s are being broken to hide the slaughter of hindus pic.twitter.com/m269rg1mWC
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 5, 2024
जानकारी के मुताबिक बार्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों ने हजारी गली में प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के बहाने छापेमारी की और फिर हिंदुओं के साथ बेरहमी शुरू कर दी. हजारी इलाके में 90 फीसदी यानी करीब 25 हजार लोग हिंदू समुदाय के हैं.
यहां देखें- वीडियो
A huge disturbance is going on in Chittagong’s Hazari Gull after demonstration against FB post calling ISCKON a terrorist org.
Bangladesh Army, Police and Radicals have started attacking Hindus and their houses. Even CCTV’s are being broken to hide the slaughter of hindus pic.twitter.com/m269rg1mWC
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 5, 2024
बांग्लादेश से वायरल हो रही इन वीडियो को देखिए. किस तरह बांग्लादेशी सेना और पुलिस के जवान हिंदू के घर तक पहुंचते हैं और पहले सीसीटीवी को तोड़ते हैं ताकि सबूत मिटाए जा सके. उसके बाद हिंदुओं को हमले की जद में ले लेते हैं.
यहां देखें- वीडियो
Another layer of cruelty on 7.9% #Hindus in #Muslim majority Bangladesh.
Islamic preachers in #Bangladesh have converted this debt-ridden elderly Hindu family’s beloved minor son Gautam Dutta to Nur Mohammad.
Now #Islamists are recording the crying parents who lost their… pic.twitter.com/804UIA3215— Global Bangladeshi Hindu Alliance (@GBHAlliance) November 8, 2024
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है बांग्लादेश में हिंदुओं के जबरन धर्म परिवर्तन की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कर्ज में लदे एक हिंदू परिवार के बच्चे को उसके माता-पिता के सामने जबरदस्ती इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी
बांग्लादेश के हिंदुओं के हालात को देखने से जाहिर हो रहा है कि मोहम्मद युनूस की कामचलाऊ सरकार का या तो इस्लामिक कट्टरपंथियों पर कोई जोर नहीं चल रहा है या फिर सरकार की भी इसमें मिलीभगत है. यही वजह है कि बांग्लादेश की सेना और वहां की पुलिस भी खुलकर हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथियों का साथ दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: Minuteman III: दुनिया की सबसे पावरफुल मिसाइल! खतरनाक इतनी कि सोच भी नहीं सकते आप, हाहाकारी हैं खूबियां
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.