पुतिन ने एक झटके में दूर कर दी रशियन कपल्स की टेंशन, डेटिंग-हनीमून के लिए पैसा दे रही सरकार, लोग खुश! #INA

Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक झटके में रशियन कपल्स की सारी टेंशन को दूर कर दिया है. रूसी सरकार कपल्स को डेटिंग, हनीमून और चाइल्ड बर्थ के लिए पैसा देगी. इनके अलावा कपल्स को और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. पुतिन सरकार के इस फैसले देश में खुशी की लहर है. उनके इस फैसले से रशियन पुरुषों और महिलाएं (Russian Girls) के चेहरे खिले हुए हैं. आइए जानते हैं कि पुतिन ने क्या कदम उठाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर पुतिन ने ऐसा क्या कह दिया, जो ठहाके मारकर हंसने लगे PM मोदी, जरूर देखें ये Viral Video

रूसी राष्ट्रपति पुतिन देश में घटती जन्म दर को लेकर चिंतित हैं, इसलिए सरकार एक खास तरह का मंत्रालय, जिसे ‘सेक्स मंत्रालय’ (S*x Ministry) बनाए जाने का विचार कर रही है. इसके तहत सरकार उन कपल्स को आर्थिक सहायता देगी, जो देश में जन्म दर को बढ़ाने में भूमिका निभाएंगे. बता दें कि रूस का यूक्रेन के साथ तीन सालों से युद्ध चल रहा है, जिसके कारण रूस में काफी जानमाल का नुकसान भी हुआ है. बड़ी संख्या में लोग मारे भी गए हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या है BRICS Pay, भारत समेत इन देशों को रूस ने दिया जिसका प्रस्ताव, US के खिलाफ पुतिन का मास्टरस्ट्रोक?

रशियन कपल्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

एक रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सरकार की इस प्रस्तावित पहल के तहत रशियन कपल्स को कई तरह की सुविधाएं दिए जाने के सुझाव दिए गए हैं. जैसे– 

  • कपल्स को यौन संबंध बना सकें इसके लिए रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच इंटरनेट और लाइट बंद करने का सुझाव दिया गया है.

  • ग्रहणी महिलाओं को घर के काम के लिए भुगतान किया जाए, जिससे उनके पेंशन गणना में योगदान हो.

  • कपल्स को रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए पहली डेट के लिए 5,000 रूबल (£40) तक पैसा दिए जाने का सुझाव है.

ये भी पढ़ें: NASA Astronaut Sunita Williams: OMG! अचानक सुनीता विलियम्स को ये क्या हुआ? लेटेस्ट तस्वीर से हैरत में दुनिया!

  • शादीशुदा जोड़ों के लिए बड़ा सुझाव दिया है. कहा गया है कि उनको हनीमून के लिए 26,300 रूबल (£208) तक दिए जाएं.

  • खाबरोवस्क में, 18 से 23 वर्ष की आयु की महिला छात्राओं को बच्चा पैदा करने के लिए £900 मिल सकते हैं, जबकि चेल्याबिंस्क में, ये राशि पहले बच्चे के लिए £8,500 है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं यूलिया नवलनया, जिन्होंने पुतिन को दी ऐसी चुनौती कि रूस में हड़कंप, सन्न कर देने वाली है वजह!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button