देश- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, 5 बार के विधायक मतीन अहमद AAP में शामिल- #NA
मतीन अहमद
दिल्ली में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. दिल्ली में विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. मतीन अहमद कांग्रेस पार्टे के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, ऐसे में उनका दूसरी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर पहुंचे.
वहां पर उन्होंने काग्रेस पार्टी के नेता को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे. मतीन को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए अरविंद केजरीवाल खुद मतीन के घर चलकर आए. इससे कयास लगाया जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में इनको टिकट मिल सकता है.
Senior Congress leader, 5-time MLA Chaudhary Mateen Ahmed joined AAP today in the presence of AAP National Convenor Arvind Kejriwal.
(Pics: AAP) pic.twitter.com/e5k7Sxpvg0
— ANI (@ANI) November 10, 2024
कब होंगे दिल्ली विधानसभा के चुनाव?
दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. इस बार के चुनावों में राजधानी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के 5 बार के विधायक और वरिष्ठ नेता का पार्टी को छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
पिछली बार के विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में कराए गए थे. 2020 के चुनाव परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, क्योंकि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को पूरा होने वाला है. ऐसे में फरवरी के पहले यहां के चुनाव हो जाएंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी. इसमें उसे 70 में से 67 सीटों पर चुनाव जीते थे.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link