देश – Breaking News: न्यायाधीश संजीव खन्ना आज लेंगे सुप्रीम कोर्ट के 51वें CJI के रूप में शपथ #INA

Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं महाराष्ट्र में भी चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच न्यायाधीश संजीव खन्ना आज 51वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे. वहीं विस्तारा एयरलाइंस आज से इतिहास बन जाएगी, क्योंकि विस्तारा एयरलाइन आज से एयर इंडिया ग्रुप में मर्ज हो जाएगी.

आज की मुख्य खबरें

1. न्यायाधीश संजीव खन्ना आज भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. वह देश के 51वें सीजेआई होंगे.  उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा. क्योंकि वह मई 2025 में रिटायर हो जाएंगे. हालांकि इस छोटे से कार्यकाल में भी वह कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाएंगे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किया पुतिन को कॉल, यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बात

2. झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. पहले चरण में राज्य की कुल 43 सीटों पर मतदान होगा. जबकि इसी दिन वायनाड समेत 36 सीटों पर उपचुनाव भी होगा. ऐसे में इन सीटों पर भी चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.  इनमें 35 विधानसभा सीट तो एक लोकसभा (वायनाड) सीट शामिल है.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भूकंप के तेज झटकों से कांपा क्यूबा, एक घंटे के भीतर दो बार कांपी धरती

3. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत झारखंड के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ लेबल पर संगठन को मजबूत करने का मंत्र देंगे. जिससे राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके.

ये भी पढ़ें: 8th pay commission: पेंशनभोगियों के लिए जरूरी खबर, बदल गए पेंशन पाने के लिए नियम! जानें क्या है कोर्ट का फैसला

पीएम मोदी का ये कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी आज ही श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200वें वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम गुजरात के वडताल में होगा. जिसका समय सुबह 11 बजकर 15 मिनट का है.

4. आज यानी 11 नवंबर 2024 से विस्तारा एयरलाइंस हमेशा के लिए इतिहास बन जाएगी. दरअसल, सोमवार से विस्तारा एयरलाइन का एयर इंडिया ग्रुप में विलय हो रहा है. इसके बाद इस एयरलाइन के सभी विमानों को एयर इंडिया द्वारा संचालित किया जाएगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button