देश- Delhi Air Pollution: धुंध की चादर, AQI 400 पार और दमघोंटू हवा… एक दिन में जहरीली हो गई दिल्ली!- #NA

दिल्ली-NCR में बुधवार को पूरे दिन आसामने में छाई रही धुंध.

दिल्ली-NCR में 13 नवंबर की सुबह लोगों का सामना धूप की किरणों से नहीं, बल्कि घनी धुंध से हुआ. न सिर्फ दिल्ली, बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में बुधवार की सुबह इस साल का अब तक का सबसे घना कोहरा दिखाई दिया. धुंध के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई. कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट धुंधला दिखाई देने लगा तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति भवन तो मानो आंखों के आगे से ओझल ही हो गया. ऐसे में बाहर से दिल्ली घूमने आए लोगों में निराशा भी देखने को मिली.

अचानक आसमान में छाई धुंध की वजह से सिर्फ पर्यटक ही नहीं बल्कि सड़कों पर भी लोगों को दिक्कत हुई. दिन में ही गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चलना पड़ा. दिल्ली से सटे हिंडन एयरबेस और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही. बदलते मौसम के चलते दिल्ली में इस वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 400 के पार चला गया है. मौसम की बदली इस फितरत का कारण हिमालयन रेंज में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर और हवा का पश्चिम से पूर्व की ओर बहना बताया जा रहा है.

कई इलाकों में AQI 450 के पार

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को पहली बार ‘गंभीर’ हो गई. AQI बढ़कर 418 हो गया. इसकी तुलना में बीते मंगलवार को 334 था, जो सीधे 84 पॉइंट बढ़ गया. वहीं बुधवार सुबह 9 बजे तक AQI 366 ‘बहुत खराब’ था, लेकिन शाम होते-होते अचानक से AQI बढ़कर 418 हो गया. कई इलाकों में 450 के ऊपर AQI पहुंच गया है. आनंद विहार 466, अशोक विहार 466, जहांगीरपुरी 465, सोनिया विहार 460, विवेक विहार 459, वजीरपुर 459 AQI दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच का AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच का ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच का ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच का ‘खराब’, 301 से 400 के बीच का ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच का ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर का ‘गंभीर से अधिक’ माना जाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी रही जीरो

दिल्ली में बुधवार को इस मौसम में पहली बार धुंध छाई, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो हो गई. दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण कुछ उड़ानों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए. IMD ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर रनवे विजुअल रेंज 125 से 500 मीटर के बीच रही.

सुबह से ही आसमान में छाई धुंध

IMD ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे बहुत घना कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई. IMD के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी घटकर 125 मीटर रह गई. इस बीच लगातार 15वें दिन भी AQI बहुत खराब श्रेणी में रहा और सुबह नौ बजे इसका स्तर 366 रहा.

दिवाली के बाद से बिगड़ा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. खासतौर से दिवाली के बाद प्रदूषण स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बीच लोकल सर्कल नाम की एक संस्था की सर्वे रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिससे ये साबित होता है कि दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस से जुड़ी परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण हर तीसरे परिवार को कफ सिरप खरीदना पड़ रहा है. करीब 13 फीसदी लोगों ने इन्हेलर या नेबुलाइजर खरीदा है.

Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link

Back to top button