अमेरिका की केंद्रीय खुफिया विभाग की नई प्रमुख बनेगी यह हिंदू महिला, CIA-FBI करेगा रिपोर्ट #INA

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं. 20 जनवरी को वे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप अभी अपनी नई टीम बना रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. ट्रंप ने तुलसी को राष्ट्रीय खुफिया विभाग का नया डायरेक्टर घोषित नियुक्त किया है.  

ट्रंप ने कहा कि तुलसी गर्वित रिपब्लिकन हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने निडर स्वाभाव को खुफिया विभाग में लेकर आएंगी. ट्रंप ने कहा कि एक डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति पद की पूर्व दावेदार रही हैं, जिस वजह से उन्हें दोनों पार्टियों से समर्थन मिलता है. मुझे उम्मीद है कि वे हमें गौरवान्वित करेंगी.  


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button