Petrol Diesel Price: यहां बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, वाहन की टंकी फुल कराने से पहले देख लें ताजा रेट #INA
Petrol Diesel Rate Today 15 November 2024: देश भर में रोजना की तरह आज यानी 15 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतें सामने आ चुकी हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने महानगरों में सिर्फ चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किया है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में रेट नहीं बदले हैं. चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे तक महंगा हो गया है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. मगर कुछ राज्यों में इसकी कीमत कम हो चुकी है. ऐसे में अगर आप गाड़ी में तेल भरवाने को लेकर पेट्रोल पंप जाने की सोच रहे हैं तो पहले पता कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट क्या हैं.
ये भी पढ़ें: पैदा होते ही बेटे ने तोड़ा दम, मशहूर सिंगर ने शव के साथ जो किया, जानकर आज तक नाराज है पत्नी
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price Today)
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.77 रुपये है. डीजल के रेट 87.67 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये है. डीजल के रेट 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.95 रुपये है. डीजल के रेट 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 101.03 रुपये है. वहीं डीजल के रेट 92.61 रुपये प्रति लीटर है.
राज्यों में बदले दाम
राज्य स्तर की बात की जाए तो आज यूपी में पेट्रोल के दाम 40 पैसे घट गए हैं. यह 94.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46 पैसे घटकर 87.52 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. इसके साथ महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 68 पैसे से बढ़े हैं. यह 104.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल 65 पैसे बढ़कर 91.11 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है.
इस तरह से जांचें पेट्रोल-डीजल के दाम
दाम को चेक करने के लिए आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: पर जाना होगा. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट:
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.