BIG NEWS: महिलाओं को अब पति से नहीं मांगने पड़ेंगे पैसे! सरकार ने किया ऐसा ऐलान…कट गया संकट #INA

CM Ladli Behna Yojana: सरकार का ध्यान इन दिनों देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ है. यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं को लेकर समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लॉंच करती हैं. इन योजनाओं के पीछे सरकार का लक्ष्य न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत भी करना है. इस क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. इस योजना में फिलहाल महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- BIG NEWS: अभी-अभी सरकार ने लिया बड़ा फैसला- दिल्ली में इन गाड़ियों की एंट्री को किया बैन

योजना का लाभ उठाने के लिए ये है नियम

एक मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सरकार योजना का पैसा 1250 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर सकती है. इस क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव की घोषणा कर किस्त की राशि बढ़ाने के संकेत दिए हैं. सीएम यादव ने हाल ही में कहा था कि लाडली बहना योजना की किस्त को 1250 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए और फिर 5,000 रुपए की जाएगी. सीएम मोहन लाल यादव की घोषणा के बाद से माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही लाड़ली बहना योजना का पैसा बढ़ाकर 5,000 रुपए कर सकती है. क्योंकि इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को राज्य का निवासी होना जरूरी है. 

यह खबर भी पढ़ें- FREE में मिल रहा 100 गज का प्लॉट, सरकार के ऐलान से लोगों में भारी खुशी का माहौल

महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए

इसके अलावा योजना में शामिल महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को ही मिलेगा, जिनके परिवार में वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या उससे कम है. अगर महिला संयुक्त परिवार से ताल्लुक रखती है तो परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त परिवार का कोई सदस्य सरकार नौकरी में नहीं होना चाहिए. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button