झांसी की घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया, कहा- हादसा मन को व्यथित करने वाला #INA
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर फटने के बाद भीषण आग लग गई. इस घटना में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. इस घटना में झुलसे बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं. पीएम मोदी 16-21 नवंबर 2024 के दरमियान नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर होंगे. यहां पर वे दुमका, मधुपुर और धनवार में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके साथ महाराष्ट्र में भी कई नेताओं की चुनावी रैली होने वाली है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
झांसी हादसे को लेकर पीएम मोदी दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इस दौरान जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की ताकत प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव का हरसंभव प्रयास कर रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.