IPL 2025: कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन? जानें भारत में कब से देख सकेंगे LIVE, नोट कर लीजिए टाइम #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. नीलामी में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 574 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनपर मेगा ऑक्श के दौरान बोली लगने वाली है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको मेगा ऑक्शन की टाइमिंग के बारे में बताते हैं, ताकि आप 24 और 25 नवंबर को अपने फेवरेट खिलाड़ियों की नीलामी होते देख सकें.
कहां होगी IPL 2025 मेगा ऑक्शन?
IPL 2025 मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में अबादी अल जोहर एरिना में होगी.
🚨 NEWS 🚨
TATA IPL 2025 Player Auction List Announced!
All the Details 🔽 #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2024
कितने बजे होगी नीलामी?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये 24 और 25 नवंबर को होने वाली है. इसकी टाइमिंग 2 दिवसीय मेगा नीलामी रविवार, 24 नवंबर, 2024 को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी. भारत और सऊदी अरब के समय में ढाई घंटे का अंतर होता है. मगर, भारतीय समय की बात करें, तो भारत और सउदी अरब की टाइम में 2 घंटे और 30 मिनट का अंतर है. यानी भारत में इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी.
मेगा ऑक्शन में बिकेंगे 204 खिलाड़ी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं. नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. हालांकि, सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे, क्योंकि इतने ही स्लॉट्स खाली हैं. इसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 उपलब्ध स्लॉट खाली हैं.
किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे?
मुंबई इंडियंस : 55 करोड़ रुपये.
सनराइजर्स हैदराबाद : 45 करोड़ रुपये.
लखनऊ सुपर जायंट्स : 69 करोड़ रुपये.
पंजाब किंग्स : 110.5 करोड़ रुपये.
राजस्थान रॉयल्स : 41 करोड़ रुपये.
चेन्नई सुपर किंग्स : 65 करोड़ रुपये.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 83 करोड़ रुपये.
कोलकाता नाइट राइडर्स : 51 करोड़ रुपये.
दिल्ली कैपिटल्स : 73 करोड़ रुपये.
गुजरात टाइटंस : 69 करोड़ रुपये.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ी, जोफ्रा आर्चर सहित ये बड़े नाम हुए बाहर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को चूना लगाने वाले क्रिकेटर को मिली सजा, मेगा ऑक्शन से किया बाहर!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.