Sports – IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल की हुई पुरानी टीम में एंट्री, RCB ने नहीं किया RTM का इस्तेमाल #INA
Glenn Maxwell IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल पर पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ी बोली. पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा. ग्लेन मैक्सवेल का पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था. यही वजह है कि RCB ने उनपर RTM का इस्तेमाल नहीं किया. इसके अलावा मैक्सवेल को पिछले बार से बहुत कम कीमत मिली है.
मैक्सवेल को आरसीबी ने कर दिया था रिलीज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जब ग्लेन मैक्सवेल का नाम आया तो कुछ मिनट तक किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने ओपनिंग बिड शुरू की. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मैक्सवेल पर बोली लगाई, लेकिन फिर आखिरी में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. हालांकि, मैक्सवेल ऑक्शन में काफी नुकसान हुआ है. पिछले सीजन में आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने उन्हें RTM कॉर्ड से इंकार कर दिया.
2014 ➡️ 2020 ➡️ 2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣!
Maxi di ghar wapsi! 🏠♥️#GlennMaxwell #IPL2025Auction #PunjabKings pic.twitter.com/pXOOFE8b0o
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर
ग्लेन मैक्सवेल की आईपीएल करियर की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 134 आईपीएल मैचों में 2771 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.73 का रहा है. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.28 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट हासिल किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को मिला खूंखार विकेटकीपर, 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा, बल्ले से मचाता है धमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिला खतरनाक विकेटकीपर, ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/glenn-maxwell-sold-to-punjab-kings-with-4-crore-20-lakh-in-ipl-2025-mega-auction-7605590