IPL 2025: पंत, बटलर या अय्यर… किस खिलाड़ी से शुरू होगी नीलामी, देखें किस सेट में है कौन सा मार्की प्लेयर #INA
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की डेट, टाइम, शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स की लिस्ट सभी जानकारी सामने आ चुकी हैं. इस बार 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन टीमों ने मिलकर 574 प्लेयर्स के नाम चुने हैं, जिनपर बोली लगेगी. इसमें 12 मार्की प्लेयर्स हैं, जिन्हें 2 सेटों में बांटा गया है. आइए जानते हैं कि किस सेट में किस खिलाड़ी का नाम शामिल है.
IPL 2025 में उतर रहे हैं 12 मार्की प्लेयर्स
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल सहित 12 मार्की प्लेयर्स हैं, जिनपर 24 और 25 नवंबर को बोली लगने वाली है. नीलामी में सात प्रमुख नाम भारतीय खिलाड़ियों के हैं. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह छह मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में शामिल हैं, जबकि दूसरे सेट में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
मार्की प्लेयर्स में पांच विदेशी नाम शामिल हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 2024 सीज़न से पहले आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर, इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, दक्षिण अफ्रीका के पावर- हिटर डेविड मिलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज कगिसो रबाडा के नाम शामिल हैं.
शुरुआत में होंगे 2 मार्की प्लेयर सेट
जेद्दा में होने वाली नीलामी की शुरुआत 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे से होगी. इस बार सबसे पहले जिस खिलाड़ी पर बोली लगेगी, वो जोस बटलर हैं. असल में, नीलामी की शुरुआत में दो मार्की प्लेयर सेट होंगे.
जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क मार्की सेट 1 में होंगे. वहीं, दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे.
574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी दावेदार हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, इनमें से मैक्सिमम 204 प्लेयर्स बिकेंगे, क्योंकि 10 टीमों ने 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है और 204 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं.
आपको बता दें, 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले 81 खिलाड़ियों, 1.50 करोड़ रुपये बेस प्राइज वाले 27 खिलाड़ी जबकि 1.25 करोड़ रुपये के साथ 18 खिलाड़ी नीलामी में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन? जानें कहां देख सकेंगे LIVE, नोट कर लीजिए डीटेल्स
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.