IND vs AUS: अब भी समय है, BCCI इन 3 खिलाड़ियों को करे टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया में होगी शर्मनाक स्थिति #INA
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. 22 नवंबर से पहला टेस्ट पर्थ में शुरु हो रहा है. इस सीरीज के लिए चुने गए टीम इंडिया स्कवॉड में नीतिश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है तो कई अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है. अनुभवी खिलाड़ियों को मौका न देना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है और इसका असर सीरीज के परिणाम पर पड़ सकता है. इसलिए बीसीसीआई को चाहिए की जल्द ही वो इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय दल में शामिल करे जिनका ऑस्ट्रलिया में प्रदर्शन अच्छा रहा है और वे अगली सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी बंगाल की तरफ से मध्यप्रदेश के खिलाफ खेला था. शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए थे और बल्ले से भी अच्छे रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद अब ये साबित हो गया है कि शमी पूरी तरह फिट हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में BCCI को शमी को जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए. बुमराह के साथ मिलकर शमी भारत की पेस अटैक को घातक बना सकते हैं और बुमराह-शमी की जोड़ी को फेस करना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा. शमी ऑस्ट्रेलिया में खेले 8 टेस्ट में 31 विकेट ले चुके हैं.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
भारतीय क्रिकेट टीम से WTC 2023 के फाइनल के बाद ही चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन इस सीनियर बल्लेबाज को ड्रॉप करने के बाद भारत की बल्लेबाजी खासकर मध्यक्रम कमजोर हो गया है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली 3-0 से हार इसका उदाहरण है. ऐसे में भारत की न्यूजीलैंड सीरीज जैसी स्थिति ऑस्ट्रेलिया में न हो इसके लिए पुजारा को स्कवॉड में शामिल करना चाहिए. 2020-21 सीरीज में भारत की जीत में पुजारा की बड़ी भूमिका रही थी. वे ऑस्ट्रेलिया में 11 मैच में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 993 रन बना चुके हैं.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
शार्दुल ठाकुर टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं. भारत और विदेश दोनों ही जगहों पर उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस की प्रशंसा बटोरी है. WTC 2023 के फाइनल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने अर्धशतक लगाने के साथ ही विकेट भी निकाले थे. लेकिन अब शार्दुल को ड्रॉप कर दिया गया है. ये फैसला टीम इंडिया के लिए घातक हो सकता है. इसलिए बीसीसीआई को शार्दुल को टीम में शामिल करना चाहिए ताकि टीम में संतुलन बने. शार्दुल 11 टेस्ट में 31 विकेट लेने के अलावा 331 रन भी बनाए हैं. गेंदबाजी में उनका बेस्ट 61 रन पर 7 विकेट है. वहीं टेस्ट में 4 अर्धशतक भी उनके नाम है. ऑस्ट्रेलिया में 1 टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले शार्दुल ने 67 रन की पारी भी खेली थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: शार्दुल और चाहर नहीं…मेगा ऑक्शन में सिर्फ इस भारतीय ऑलराउंडर की होगी सबसे ज्यादा मांग
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ज्यादा पैसे की लालच में भारतीय दिग्गज ने छोड़ा IPL टीम का साथ, ऑक्शन में उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK की जान थे ये 2 भारतीय ऑलराउंडर, मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.