IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मन मसोस कर रह जाएंगी बाकी 9 टीमें, धड़ल्ले से शॉपिंग करेगी सिर्फ ये 1 टीम! #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जिस टीम के पास नीलामी में जितना बड़ा पर्स होगा, वो उतने ही बड़े खिलाड़ियों को खरीद सकती है. आज हम आपको उस टीम के बारे में बताने वाले हैं, जो अपकमिंग मेगा ऑक्शन में अपना काम बनाने के चक्कर में दूसरों की स्ट्रैटजी खराब कर सकती है.
558.5 करोड़ रुपये हुए खर्च
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू बढ़ाई. हर टीम को अपनी टीम तैयार करने के लिए 120 करोड़ रुपये दिए गए. लेकिन, नीलामी से पहले 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 प्लेयर्स को रिटेन किया, जिसके लिए फ्रेंचाइजियों ने 558.5 करोड़ रुपये खर्च हो गए.
अब 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. नीलामी में अधिकतम 204 खिलाड़ियों की बिक्री हो सकती है, क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली हैं. ऐसे में प्लेयर्स को मोटे पैसे मिल सकते हैं.
It is Monumental 🤩
It is Momentous 🙌
It is MEGA 🔥The clock ⏰ has started ticking as we are just 🔟 days away from the much-awaited #TATAIPL Auction 🔨 pic.twitter.com/iCQ8Eueibg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 14, 2024
मुंह ताकती रह जाएंगी टीमें
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए और अब सभी 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. इसमें सबसे अधिक पर्स 110.5 करोड़ रुपये है, जो कि पंजाब किंग्स के पास है. जी हां, पंजाब सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ नीलामी में उतर रही है.
इसलिए पंजाब अगर चाहे तो वह अपने मार्की प्लेयर को 50 करोड़ भी दे सकती है. इसलिए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि पंजाब के पास इतने पैसे हैं कि वह जिसे चाहे और जितने में चाहे उतने में खरीद सकती है.
ऐसे में पंजाब दूसरी टीमों की स्ट्रैटजी खराब कर सकती है, क्योंकि वह उनके टारगेट प्लेयर्स को भी अपने साथ जोड़ने के लिए अधिक पैसे लगा सकती है. इस बार मार्की प्लेयर्स को 2 सेट में बाटा गया है, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, केएल राहुल सहित कुल 12 नाम शामिल हैं.
किस टीम के पास हैं कितने पैसे?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद जो पर्स वैल्यू सामने आई, उसमें पंजाब किंग्स नंबर-1 पर रही. पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया और उनके पास 110.5 करोड़ रुपये बकाया हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पर्स में 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पर्स में 73 करोड़, गुजरात टाइटन्स (GT) के पर्स में 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास 69 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पर्स में 51 करोड़, मुंबई इंडियंस (MI) के पास 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पर्स में 41 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के पीछे जरूर भागेगी पंजाब किंग्स, ये हैं 3 कारण!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 अफगान खिलाड़ियों की है हाई डिमांड, टीमों के बीच होगी बिडिंग वॉर!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.