देश- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, 5 राज्यों की 15 सीटों पर होंगे उपचुनाव- #NA
महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर कल यानी बुधवार को वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में एक ही चरण में जबकि झारखंड में दो चरणों में हो रहे हैं. झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में चुनाव लड़ाई मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बची में है. एक तरफ महायुति गठबंधन है जो कि सत्ता में है. दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी है जो कि विपक्षी की भूमिका है. वहीं, झारखंड में एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए है तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन है. राज्य में गठबंधन की अगुवाई हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा कर रही है. दोनों ही राज्यों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
महाराष्ट्र में महायुति की बात करें तो इसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी है. बीजेपी 149 सीट पर चुनाव मैदान में है तो सहयोगी शिवसेना 81 और अजित गुट की एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 और शरद पवार गुट की एनसीपी 86 सीटों पर मैदान में है. महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 29 एससी, 25 एसटी के लिए रिजर्व हैं. इन 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार मैदान में हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के चर्चित चेहरे पर नजर
महाराष्ट्र चुनाव में कई चर्चित चेहरे भी मैदान में उतरे हुए हैं. इसमें नागपुर साउथ वेस्ट सीट से बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं. फडणवीस का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल गुडधे से है. फडणवीस की नजर लगातार चौथी बार अपने गढ़ को सुरक्षित करने पर है.
वहीं, बारामती में पवार बनाम पवार के बीच लड़ाई है. यहां एक तरह अजित पवार मैदान में है तो दूसरी ओर शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार उनको चुनौती दे रहे हैं. युगेंद्र पवार पहली बार चुनाव मैदान में हैं और उनके ऊपर शरद पवार का हाथ है.
जीशान सिद्दीकी का मुकाबला वरुण सरदेसाई से
वांद्रे पूर्व सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प है. यहां पर जीशान सिद्दीकी और वरुण सरदेसाई आमने-सामने हैं. जीशान सिद्दीकी के पास युवाओं और मुस्लिमों का समर्थन है.जीशान सिद्दीकी का मुकाबला उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई हैं. वह साल 2022 में शिवसेना में हुए बंटवारे के बाद से ही उद्धव ठाकरे सेना के साथ बने हुए हैं.वांद्रे ईस्ट में शिवसेना के परंपरागत वोटों में उनकी खासी पहुंच है.
वर्ली में आदित्य ठाकरे बनाम संदीप देशपांडे
हाई प्रोफाइल सीटों में से मुंबई की वर्ली सिटी भी एक है. यहां पर शिंदे सेना के मिलिंद देवड़ा, शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे और मनसे नेता संदीप देशपांडे के बीच मुकाबला है. मिलिंद देवड़ा दक्षिणी मुंबई से पूर्व सांसद हैं. आदित्य ठाकरे ने 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने 89,248 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी.
कोपरी-पचपखड़ी में शिंदे की प्रतिष्ठा दांव पर
ठाणे के कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट पर भी मुकाबला काफी हाई-फाई है. यहां पर सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. शिंदे के सामने उनके गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे हैं. शिंदे अक्सर आनंद दिघे को अपना राजनीतिक गुरु बताते हैं. उन्होंने दिघे के जीवन पर बनी फिल्म को भी फाइनेंस किया था.
2019 के मुकाबले 28 फीसदी बढ़े उम्मीदवार
साल 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई है. इस साल 4136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 3239 थी. इन उम्मीदवारों में 2086 निर्दलीय हैं. 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं. ये बागी उम्मीदवार महायुति और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
कुल मतदाता- 9.70 करोड़
पुरुष- 5 करोड़
महिला-4.69 करोड़
थर्ड जेंडर-6101
18-19 (फर्स्ट टाइम वोटर)-22.2 लाख
विकलांग- 6.41 लाख
100+मतदाता-47392
कुल उम्मीदवार- 4136
पुरुष-3771
महिला- 363
अन्य-2
कुल मतदान केंद्र-100186
ग्रामीण -57582
शहरी- 42604
मॉडल बूथ-633
महिलाओं द्वारा संचालित बूथ-406
विकलांगों द्वारा संचालित बूथ- 274
वेबकास्टिंग- 67557
झारखंड की 38 सीटों पर 528 उम्मीदवार मैदान में
अब बात झारखंड की करें तो अंतिम चरण में जिन 38 सीट पर मतदान होगा उनमें आठ अनुसूचित जनजातियों के लिए और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं. दूसरे चरण में 60.79 लाख महिलाओं और 147 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक तृतीय लिंग की हैं.
झारखंड की जिन 38 सीट पर चुनाव होने हैं, उनमें से 18 सीट संथाल परगना क्षेत्र में आती हैं, जिसमें 6 जिले शामिल हैं. एनडीए ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि जेएमएम-नीत सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान संथाल परगना में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई है.
दूसरे चरण के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता एवं भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. दूसरे चरण की 38 सीटों में से 17 पर बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधा मुकाबला है.
इन 38 सीटों पर पड़ेंगे वोट
झारखंड की जिन 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें बाघमारा बगोदर, बरहेट, बेरमो, बोकारो, बोरियो, चंदनक्यारी, देवघर, धनबाद, धनवार, दुमका, डुमरी, गांडेय, गिरिडीह, गोड्डा, गोमिया, जामा, जामताड़ा, जमुआ, जरमुण्डी, झरिया, खिजरी, लिट्टीपाड़ा, मधुपुर, महगामा, महेशपुर, मांडू, नाला, निरसा, पाकुर, पोरेयाहाट, राजमहल, रामगढ़, शरत, शिकारीपाड़ा, सिल्ली, सिंदरी और टुंडी सीट शामिल है.
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की सियासी किस्मत दांव पर लगी है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मंत्री बाबूलाल मरांडी, सीता सोरेन, कल्पना सोरेन, सुदेश महतो जैसे नेता शामिल हैं. हेमंत सोरेन बरहेट सीट से मैदान में हैं जबकि मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सीता सोरेन जामताड़ा सीट से तो कल्पना सोरेन गांडे सीट से मैदान में हैं.
5 राज्यों की 15 सीटों पर उपचुनाव
इसके अलावा 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जाएंगे. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई हैं जबकि एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है. इन 15 सीटों में से 9 उत्तर प्रदेश की हैं जहां पर वोट डाले जाएंगे. 15 सीटों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 सीट शामिल है.
लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के कुछ हफ्ते बाद ही वसंतराव चव्हाण का निधन हो गया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला किया. कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव के लिए वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार घोषित किया है जबकि बीजेपी ने डॉ. संतुक हंबर्डे को टिकट दिया है. महाराष्ट्र, झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव के नतीजे भी एक साथ 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
(इनपुट- कुमार कुंदन, अशोक कुमार)
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link