भारत की नागरिकता होने के बाद भी, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने नहीं दिया वोट #INA
महाराष्ट्र विधानसभा क्षेत्र चुनाव 20 नवंबर को सुबह 7 बजे शुरु हुए थे और शाम को 6 बजे मतदान संपन्न हो गया था. वहीं मतदान क्षेत्र पर कई बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगा था, तो कुछ सेलेब्स गायब थे. 6 महीने पहले जिस उत्साह के साथ बॉलीवुड के सेलेब्स ने वोटिंग की थी, उस हिसाब से इस बार वो उत्साह नजर नहीं आया. वोटिंग शुरु होते ही अक्षय कुमार ने सबसे पहले वोटिंग की उनके बाद कई सितारे वोट करते और लोगों से अपील करते हुए नजर आए.
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव दोनों को ही वोटिंग बूथ पर स्पॉट नहीं किया गया था. दरअसल, दोनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ‘ऑस्कर’ प्रमोशन के लिए अमेरिका गए हुए हैं.
अमिताभ बच्चन फैमिली
इनके अलावा मई 2024 में अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार वोटिंग के लिए जुहू पोलिंग बूथ पर पहुंचा था, लेकिन इस बार उनके परिवार का कोई भी सदस्य वहां पर स्पॉट नहीं किया गया.
एकता कपूर और विक्रांत मैसी
वहीं एकता कपूर और विक्रांत मैसी भी वोटिंग के लिए नजर नहीं आए. दरअसल, दोनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त होने के कारण वोट डालने नहीं पहुंचे.
बोनी कपूर फैमिली
इनके अलावा जान्हवी कपूर, बोनी कपूर, खुशी कपूर, अनिल कपूर भी इस बार वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे है. वहीं मई में यानी की 6 महीने पहले वोट देने के बाद पूरा परिवार उंगली दिखाकर पूरे देश को वोटिंग के लिए बढ़ावा देते हुए नजर आया था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी वोट डालने के लिए नहीं पहुंचे है. दरअसल, एक्ट्रेस अपनी मां के घर बैंगलोर में हैं. जिस कारण वो वोट डालने के लिए नहीं पहुंची. वहीं रणवीर सिंह भी किसी मतदान केंद्र में नजर नहीं आए हैं.
शिल्पा और राज कुंद्रा
वोटिंग के टाइम पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जब उनसे सवाल पूछा गया कि उन्होंने वोट किया? तब वो उस सवाल को नजरअंदाज करते हुए सिक्योरिटी चेकिंग की तरफ चल पड़ी.
धर्मेंद्र और वरुण धवन
इसके अलावा धर्मेंद्र , सनी देओल, बॉबी देओल और वरुण धवन भी अपनी वोट देते हुए नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें- फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, फिल्मों से काटे गए रोल, कुछ ऐसी थी इस एक्ट्रेस की जिंदगी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.