Pakistan: इस्लामाबाद में बिगड़े हालात, इमरान खान समर्थकों पर पाक रेंजर्स ने की गोलाबारी, 12 लोगों की मौत, कई घायल #INA
Pakistan Protest: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पिछले दो दिनों से सुलह रही है. इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके हजारों समर्थक इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सोमवार रात पुलिस और इमरान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उसके बाद सेना ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए. इसके बाद मंगलवार रात इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर गोलियां बरसा दीं.
इस गोलीबारी में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है इस घटना में 47 लोग घायल भी हुए हैं. गोलीबारी की घटना का वीडियो इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें सैकड़ों लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं और गोली चलने की आवाज भी आ रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दुनिया के 3 खूंंखार ऑलराउंडर तीनों पंजाब किंग्स में हुए शामिल, प्रीति जिंटा की टीम को मिलेगा पहला ट्रॉफी
This is undeniable evidence of the blatant and brutal massacre of innocent civilians in Islamabad at the hands of the military and its puppet government. With hundreds feared dead and thousands critically injured, Islamabad has been transformed into a war zone. Security forces… pic.twitter.com/JVazTbqvTB
— PTI (@PTIofficial) November 26, 2024
6 पुलिसकर्मियों की भी हुई मौत
बता दें कि इमरान खान की पत्नी बुसरा बीवी के नेतृत्व उनके सैकड़ों समर्थकों ने रविवार को इस्लामाबाद की ओर कूच किया था. जिन्हें रोकने के लिए सरकार ने राजधानी के बाहर बैरीकेडिंग समेत तमाम सुरक्षा इंतजाम किए थे. लेकिन सोमवार रात जैसे ही प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद पहुंचे, उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई.
ये भी पढ़ें: 27 November 2024 Ka Rashifal: मेष, मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों पर आज रहेगी भगवान गणेश जी कृपा, जानें अन्य का हाल
इस हिंसक भिड़त में पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पांच में ये संख्या बढ़कर छह हो गई. उसके बाद प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए. मंगलवार देर रात इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी रेंडर्स ने उनपर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसकी पुष्टि खुद तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने एक्स हैंडल पर की.
A thug in a uniform. A Pakistani paramilitary soldier shoves one protester who was praying, of an almost 50 foot high container wall. All of the regimes crimes are being captured on camera for the world to see. #IslamabadMassacre
— PTI USA Official (@PTIOfficialUSA) November 26, 2024
PTI ने पोस्ट किया वीडियो
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक्स पर कई वीडियो शेयर किए हैं. इनमें एक वीडियो में पीटीआई ने कहा कि एक निर्दोष निहत्था प्रदर्शनकारी एक कंटेनर पर प्रार्थना कर रहा था. तभी सशस्त्र अर्धसैनिक बलों ने उसे काफी ऊंचाई से बेरहमी से धक्का दे दिया. यह भयावह कृत्य इस शासन और उसके सुरक्षा बलों की सरासर क्रूरता और फासीवाद को दर्शाता है, जो अपने रास्ते में आने वाले किसी भी नागरिक को कुचलने के लिए गिर गए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत ने बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी पर जताई कड़ी आपत्ति, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग
A massacre has unfolded in Pakistan at the hands of security forces under the brutal, fascist military regime led by the Shehbaz-Zardari-Asim alliance. The nation is drowning in blood. Today, armed security forces launched a violent assault on peaceful PTI protesters in… pic.twitter.com/JDDSVfKDqb
— PTI (@PTIofficial) November 26, 2024
इमरान खान ने की समर्थकों से की ये अपील
इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में डेरा डाले अपने समर्थकों से कहा है कि, वे आखिरी गेंद तक लड़ें और पीछे न हटें. इमरान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से भेजे एक मैसेज में कहा कि, ‘मैं पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं और सच्ची आजादी और न्याय की मांग के लिए हमारे देश पर थोपे गए माफिया का साहसपूर्वक सामना कर रहे हैं.’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.