Breaking News: संभल में फिर से बढ़ाई गई सुरक्षा, 24 घंटे के लिए बढ़ाया गया इंटरनेट बैन #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख ख़बरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज और खास अपडेट्स. सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान की. जहां इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद में डेरा डाले हुए उनके समर्थकों पर रेंजर्स ने मंगलवार रात गोलीबारी कर दी.
जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. उधर इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है. हालांकि नेतन्याहू ने कहा है कि अगर इसका उल्लंघन किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी महायुति अभी भी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को लेकर मामला अभी तक फंसा हुआ है. वहीं सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक कार्यक्रम के दौरान उनका माइक बंद हो गया. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
आज की मुख्य खबरें
1. संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सोमवार से शुरू हूए शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में कोई काम नहीं हुआ. पहले ही दिनों दोनों सदनों की कार्यवाही को बुधवार यानी आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. आज संसद में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होगी. पहले दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते स्थगित कर दी गई थी.
2. वहीं वक्फ संशोधन बिल पर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) की आज बैठक होगी. इससे पहले जेपीसी की 7 बैठकें हो चुकी हैं. उधर दाऊदी बोहरा समुदाय ने कहा है कि उसे वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखा जाए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.