Big News: राज्य की ये स्कीम बन गई नजीर, सरकार ने स्कूली छात्रों को दिया तोहफा, ऐसे करें अप्लाई #INA
Rajasthan Government New Scheme for Girl Student: राजस्थान सरकार महिला शिक्षा बढ़ावा देने को लेकर सामने आई है. इसके तहत लड़कियों को एक लाख रुपये तक की धनराशि मिल सकेगी. राजस्थान सरकार ने इसे लेकर ऑनलाइन आवेदनों की डिमांड की है. आइए जानने का प्रयास करते हैं कि किन लड़कियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. इस योजना को लेकर किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट
किस तरह मिलेगा योजना का लाभ?
राजस्थान सरकार की इस योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार है. राजस्थान शिक्षा विभाग ने इसके संबंध में एक नोटिस जारी करते हुए तमाम अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है. इसे लेकर अफसरों को 20 दिसंबर तक का वक्त दिया गया है. यह योजना 8वीं, 10वीं और 12वीं की छात्राओं को लेकर लागू होगी.
किस तरह से करें आवेदन?
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव तेजपाल के अनुसार, सभी जिले के अफसरों को आवेदन से जुड़ी सूचना दी गई हैं. शाला दर्पण के जरिए अधिकारी चुनी हुईं बालिकाओं का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर सकते हैं. छात्राओं का आवेदन बेनिफिशियरी स्कीम पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा. इसके आधार पर छात्राओं के बीच पुरस्कार बांटे जाएंगे.
जानें किसे कितने मिलेंगे पैसे
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 8वीं, 10वीं और 12वीं की टॉपर छात्राओं को यह धनराशि मिलेगी. इस स्कीम में आठवीं टॉप करने वाली छात्रा को 40 हजार रुपये, 10वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को 75 हजार रुपये और 12 वीं टॉप करने वाले छात्राओं को एक लाख रुपये की धनराशि के साथ पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा. वहीं 12वीं की छात्राओं को 1 लाख रुपए की धनराशि के संग पुरस्कार के रूप में स्कूटी मिलेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.