भीलवाड़ा एसीबी की टीम रायला पहुंची ।
रायला/ परिवहन इंस्पेक्टर महेश पारीक के खाते व लॉकर की जानकारी लेने भीलवाड़ा एसीबी की टीम रायला पहुंची। जहां महेश पारीक की पत्नी अंशु पारीक का लॉकर खुलवाया गया और चेक किया गया। 23 जुलाई को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई द्वारा भीलवाड़ा में आकस्मिक चेकिंग के कार्यवाही में भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ हाईवे नं. 48 पर संदिग्ध महेश पारीक निरीक्षक उड़न दस्ता परिवहन विभाग भीलवाड़ा एवं अन्य कार्मिक गॉड्स को ट्रकों की अवैध वसूली करते 1 लाख 47 हजार से अधिक संदिग्ध राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था।
परिवहन इंस्पेक्टर महेश पारीक के खाते व लॉकर की जानकारी लेने भीलवाड़ा एसीबी टीम पुलिस अधीक्षक कल्पना, रामपाल तेली ए एस आइ, गोपाल लाल ए एस आइ, प्रहलाद, अशोक कुमार कांस्टेबल ,रायला एस बी आई बैंक पहुंचे जहां महेश पारीक की पत्नी अंशु पारीक का लॉकर खुलवाया गया जिसमें 586 ग्राम सोना और 118 ग्राम चांदी मिली कुल सोने और चांदी की अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपए बताया गया। भीलवाड़ा एसीबी की टीम जगह-जगह छापेमारी कर महेश पारीक के संपत्ति की जांच कर रही है।