Jharkhand Elections: कांग्रेस ने रखी चार मंत्रियों की डिमांड, क्या हेमंत सोरेन इसे पूरा कर पाएंगे? #INA
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक ने सत्ता में वापसी की है. इस चुनाव में चेहरा हेमंत सोरेन थे. ऐसे में जेएमएम अब सरकार बनाने में उसका अहम योगदान रहेगा. हेमंत ने चुनाव नतीजे आने को लेकर राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. सीएम हेमंत होंगे, यह तो तय हो चुका है. मगर सरकार की तस्वीर क्या होने वाली है. इसे लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: Big News: राज्य की ये स्कीम बन गई नजीर, सरकार ने स्कूली छात्रों को दिया तोहफा, ऐसे करें अप्लाई
कांग्रेस ने चार मंत्री पद की डिमांड रखी
विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के 81 सदस्य हैं. झारखंड विधानसभा की 56 सीटों पर जीत मिली है. इसमें जेएमएम ने 34, कांग्रेस ने 16, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चार सीटें जीती हैं. वहीं लेफ्ट को भी दो सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं कांग्रेस पहले डिप्टी सीएम पद की डिमांड कर रही थी. मगर जेएमएम इसके लिए तैयार नहीं हुई.
अब पार्टी चार मंत्री पद की डिमांड रही है. कांग्रेस की इस डिमांड के पीछे क्या फॉर्मूला है. चार विधायकों पर एक मंत्री के फॉर्मूले से कांग्रेस को चार मंत्री पद मिल पाए थे. उस समय भी कांग्रेस के 16 ही विधायक थे. जेएमएम का संख्याबल 30 था. पार्टी के हिस्से सीएम सहित सात मंत्री पद आए. एक मंत्री आरजेडी से बना था.
नई सरकार में 14 मंत्री बनेंगे!
अब सवाल ये उठता है कि कांग्रेस यह फॉर्मूला कितना प्रैक्टिकल होने वाला है. चार विधायक पर एक मंत्री के हिसाब से देखा तो इंडिया ब्लॉक के विधायकों की कुल संख्या 56 है. ऐसे में कांग्रेस के फॉर्मूले के तहत झारखंड की नई सरकार में 14 मंत्री बनेंगे. मगर यह संभव नहीं होगा. आपको बता दें कि किसी भी राज्य में राज्य सरकार के मंत्रियों की संख्या विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 15 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है.
ऐसे में देखा जाए तो झारखंड विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 81 है. ऐसे में राज्य सरकार में सीएम सहित अधिकतम 12 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं. मंत्रियों की संख्या 13 भी नहीं हो सकती. कांग्रेस के इस फॉर्मूले से देखें तो आरजेडी को भी एक मंत्री पद मिल जाएगा. मगर दो विधायकों वाला लेफ्ट खाली हाथ रह जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.