BJP संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक हुए नियुक्त, राजस्थान और पंजाब का इस नेता को मिला जिम्मा, ये है पूरी लिस्ट #INA
BJP Organization Election: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश और बिहार की जिम्मेदारी विनोद तावड़े को दी है तो वहीं महासचिव सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल का महासचिव बनाया है. इसके अलावा उत्तराखंड से श्राकांत शर्मा को पर्यवेक्षक का जिम्मा सौंपा गया है. असम, झारखंड और हरियाणा की के लिए भी सुनील बंसल को ही पर्येवक्षक का दायित्व सौंपा गया है.
दक्षिण में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक व लक्षद्वीप में तरुण चुग को पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, शिवप्रकाश को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र, गोवा, दमन द्वीप, दादर नगर हवेली से अरुण सिंह मोर्चा संभालेंगे. गुजरात, चंडीगढ़, राजस्थान और पंजाब का पर्येवक्षक राधामोहन दास बनाये गये हैं.
कौन होते हैं पर्यवेक्षक
बता दें कि इन पर्यवेक्षकों का प्रमुख कार्य संबंधित राज्यों में पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की निगरानी करना होगा, जिससे पार्टी की आंतरिक संरचना मजबूत और पारदर्शी बनी रहे. इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद से बीजेपी का संगठनात्मक ढांचा बेहतर होगा और आगामी चुनावों के लिए पार्टी को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी. ऐसे में अब बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. पार्टी ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है.
कब हो सकते हैं संगठन के चुनाव?
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अगल-अलग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही थी. बताया जा रहा था कि मकर संक्रांति के बाद यानी जनवरी में भारतीय जनता पार्टी के संगठन के चुनाव कराए जा सकते हैं. इसे लेकर ही आज पार्टी ने ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति भी कर दी है.
जे पी नड्डा ने किया नियुक्त
बता दें कि दिसंबर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव कराए जानें हैं और चुनाव से पहले सभी राज्यों में संगठन के चुनाव संपन्न किए जाएंगे. जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पर्यवेकों की नियुक्ति कर दी गई है. पार्टी ने कई ऐसे नेताओं को इस बार पर्यवेक्षकों में मौका दिया है जो राष्ट्रीय पटल पर पहली बार दिख रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.