स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता ” तथा” एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
रोसरा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में मुखिया प्रेमा देवी के नेतृत्व में, ” स्वच्छता ही सेवा 2024 ” ” स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता ” तथा” एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय मुखिया जी एवं पंचायत वासियों द्वारा शपथ लिया गया कि हम सभी जन भागीदारी से श्रमदान करके प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता के प्रति दो घंटा एवं वर्ष में 100 घंटा कार्य करूंगा एवं अपने घरों आसपास अपने गली मोहल्ला, ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखूंगा। माननीय मुखिया जी द्वारा पौधारोपण कर पंचायत वासियों से अनुरोध किया गया कि कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अपने मां के नाम अपने घरों के आस पास या सार्वजनिक स्थलों पर लगायें। अपने पंचायत को स्वच्छ सुंदर एवं हरित पंचायत बनाएं। इस कार्यक्रम में रोसरा मनरेगा तकनीकी पदाधिकारी विनय कुमार समाजसेवी रंजीत साहनी एवं ग्रामीण फूलों दास, रेशमी दास, राम पुनीत कमती,नूनू कुमार, शत्रुघन सहनी, रामसागर मंडल, मुकेश राम, रामविलास राउत,लालबाबु मंडल, अर्जुन पंडित इत्यादि व्यक्ति उपस्थित रहे।