राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में स्वच्छता का महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया!
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में स्थित जी.के.पी.डी. महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में स्वच्छता का महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य प्रो. विद्यासागर ठाकुर ने विषय-वस्तु के संदर्भ में कहा कि आज के दौर में पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है इसलिए आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा प्रमुख दायित्व ही नहीं आवश्यकता भी है l आज माननीय कुलपति द्वारा मनोनीत दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर सुभाष चंद्र राय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया गया l तदुपरांत संगोष्ठी का संचालन प्रोफेसर सुभाष चंद्र राय द्वारा किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. ब्रज मोहन सारस्वत ,प्रो. मनोज कुमार कर्ण ,प्रो. बसंत कुमार, प्रो. सत्यनारायण ठाकुर, प्रो. हरी प्रसाद राय , प्रो. ममता कुमारी आदि में अपने-अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा नवनियुक्त राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी प्रोफेसर सुभाष चंद्र राय को पाग माला पहनाकर सम्मानित किया। संगोष्ठी में प्रो. प्रेम कुमारी, प्रो. अजय कुमार पांडे, प्रो. श्याम कुमार ठाकुर ,प्रो. दिनेश प्रसाद, प्रो. शैलेंद्र कुमार चौधरी, प्रो. प्रमोद कुमार पासवान आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।