Sports – देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM, मां ने बेटे को लेकर कह दी बड़ी बात #INA
Devendra Fadnavis New CM Of Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन भी शानदार रहा. इस जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन बनेगा? महायुति में सीएम पद के भी कई दावेदार हैं. महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) हैं और तीनों ही पार्टियों से सीएम दावेदार भी हैं.
यह भी पढ़ें- Maharashtra-Jharkhand Elections Results: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, झारखंड में हेमंत का जलवा कायम
कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया सीएम?
बीजेपी देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना (शिंदे) गुट से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार को लेकर सीएम बनाने की मांग उठ रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के नए सीएम बन सकते हैं क्योंकि बीजेपी ने अकेले ही 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, महायुति ने 288 में से 233 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया.
#WATCH नागपुर: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के साथ ही उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, “…यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे…बेशक, वह मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/HwzM4vrmdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम!
वहीं, महायुति के जीत पर देवेंद्र फडणवीस की मां ने मीडिया एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि मेरे बेटे ने 24 घंटे मेहनत की. ना खाने का ध्यान, ना किसी चीज का, सिर्फ प्रचार किया है. जब सरिता फडणवीस से पूछा गया कि क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे तो इस पह वह कहती हैं कि उसमें कोई बोलने वाली बात नहीं है, वह मुख्यमंत्री बनेंगे.
ईवीएम पर फिर उठे सवाल
वहीं, महायुति के इस जीत पर विपक्ष ने हमला बोला है. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सबको पता है कि क्या गलत है? क्या गड़बड़ है. इस हार के बाद फिर से विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-will-become-the-new-cm-of-maharashtra-his-mother-disclosed-big-thing-7604281