राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता प्रतियोगिता मैं वैशाली के प्रतिभागियों ने लहराया अपना परचम ।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। खेल विभाग ,बिहार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर से 16 नवंबर 2024 तक किया गया । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वैशाली के प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया। 110 मीटर बाधा दौड़ में उच्च विद्यालय पीरपुर लोमा के रिषभ राज तथा 400 मीटर की बाधा दौड़ में कृष्णा यादव उच्च विद्यालय पीरपुर लोमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर 400 मीटर की दौड़ में उच्च विद्यालय पीरपुर लोमा के अंशु आर्या ने द्वितीय तथा 800 मीटर की दौड़ में उच्च विद्यालय पीरापुर लोमा के अभिनव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर जिला पदाधिकारी वैशाली ने पूरी टीम को बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । इसके साथ ही जिला खेल पदाधिकारी ,वैशाली एवं समस्त समाहरणालय के पदाधिकारियों ने राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सफलता पर बधाइयां दी है। शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में वैशाली जिले के प्रतिभागियों ने खेल के विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर अपने जिला का नाम गौरवान्वित किया है। जो भी प्रतिभागी स्वर्ण पदक विजेता हैं उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।