CG- यूपी बिहार नहीं… इन 5 राज्यों में लगी सबसे ज्यादा आग, 5वें स्थान पर छत्तीसगढ़ | Top five states where mostly fire incidents registered odisha on top stwk- #INA

देश में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं ओडिशा में

आसमान से बरसती आग और जला देने वाली लू के थपेड़ों के बीच आग लगने की घटनाएं आम हो चुकी हैं. रोज किसी न किसी कोने से आग लगने की खबर आ ही जाती है. उत्तराखंड के जंगलों में आग अभी बुझी भी नहीं थी कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में भी आग की लपटें फैल गईं. छत्तीसगढ़ में पिछले 5 वर्षों में अकेले छत्तीसगढ़ में करीब 85000 आग लगने की घटनाएं दर्ज की गई हैं. हालांकि, देश की बात करें तो आग के मामले में छत्तीसगढ़ नहीं ओडिशा नंबर एक के पायदान पर मौजूद है.

भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, आग की मार झेलने वाले टॉप 5 राज्यों में सबसे ऊपर ओडिशा, दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश, तीसरे पर उत्तराखंड, चौथे पर महाराष्ट्र और पांचवें स्थान पर छत्तीसगढ़ का नाम है.

छत्तीसगढ़ फाॅरेस्ट फायर एमआईएस के रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अलग-अलग कारणों से शुरुआती 5 महीनों में 14689 जगह आग लग चुकी है.प्रदेश में सबसे ज्यादा आग की घटनांए बीजापुर में 2286 दर्ज हुई है. वन प्रबंधन सूचना प्रणाली नवा रायपुर के मुताबिक 3400.97 हेक्टयर क्षेत्र जलकर खाक हो गया है. आग लगने की घटनाओं के मुख्य कारण नक्सली और बढती गर्मी के साथ स्थानीय लोगों की लापरवाही को बताया गया है. इन्हीं वजहों से जंगलों और अन्य क्षेत्र में आग जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. वन विभाग के अफसारों का दावा है कि बीते सालों के मुकाबले आग की घटनाएं कम हुई हैं.

ये भी पढ़ें

क्या है अर्ली वार्निंग सिस्टम?

आग की घटनाओं में कमी आने के पीछे की मुख्य वजह है अर्ली वार्निंग सिस्टम. बस्तर से सरगुजा तक का जंगल बीट लेवल पर एफएसआई के अर्ली वार्निंग सिस्टम से जुड़ा है. अर्ली वार्निंग सिस्टम से जंगल के तापमान के बढ़ने का पता चलता है. इसके अलावा वन कर्मचारियों ने जंगल अस्टिटेड नेचुरल रिजर्वेशन की बहुत सारी फायर सेफ्टी लाईन बना रखी हैं जो आग जैसी घटनाओं को रोकने में मदद करती हैं.

जब तक मिलती है जानकारी, फैल जाती है आग

जंगल में आग की जानकारी रखने के लिए फॅारेस्ट सर्व ऑफ इंडिया से आग पर निगरानी रखी जाती है. लेकिन रिपोर्ट 4 से 5 घंटों के बाद पहुंच पाती है और तब तक पूरे जंगल में आग फैल जाती है. जंगल में आग फैलने के अन्य कारण, महुआ बीनने बाले और जंगली मशरूम उगाने वालों को बताया गया है. इन लोगों का मानना है कि आग लगाने से उत्पादन बढ़ता है.

.

.

Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link

Back to top button