देश – Kitchen Appliances For Gift: गृह प्रवेश में ये किचन अप्लायंसेज कर सकते हैं किसी को गिफ्ट, माइक्रोवेव है सबसे बेस्ट ऑप्शन #INA
Kitchen Appliances For Gift: गृह प्रवेश में किसी के घर जा रहे हैं और समझ नहीं आ रहा कि उन्हें किया गिफ्ट करें, तो शो पीस और इधर-उधर की चीजों के बजाए आप उन्हें काम की चीज गिफ्ट कर सकते हैं. किचन अप्लायंस किसी भी ऑकेजन पर गिफ्ट करने के लिए एक ऐसा सामान है, जिसे बाद में मेजबान जरूर इस्तेमाल करेंगे. किचन अप्लायंसेज में भी ढेर सारे सामान आ जाते हैं, जिससे हमें समझ नहीं आता कि गिफ्ट करने के लिए हम कौन-सी चीज लें. आपके इसी असमंजस को दूर करने के लिए यहां हमने बेस्ट किचन अप्लायंस को लिस्ट किया है, जो किसी को तोहफा में देने के लिए परफेक्ट हैं. इन किचन अप्लायंसेज की क्वालिटी अच्छी है और ये टॉप रेटिंग वाले अप्लायंसेज हैं. रोजाना इस्तेमाल करने के लिए आप इन किचन अप्लायंसेज को ले सकते हैं.
किचन अप्लायंस गिफ्ट आइटम में हमने माइक्रोवेव, पीतल के बर्तन, मिक्सर ग्राइंडर, नॉन स्टिक बर्तन और एग ब्वॉयलर को लिस्ट किया है. ये सभी हाई रेटिंग वाले किचन अप्लायंस हैं. सभी अप्लायंसेज टॉप ब्रांड के हैं, जिससे आप इनकी क्वालिटी और ड्युरेबिलिटी पर भरोसा कर सकते हैं. साथ ही मेजबान भी आपके गिफ्ट की तारीफ करते नहीं थकेंगे. अगर आपको इन Kitchen Gift Items के अलावा कुछ लेना हो, तो आप अमेजन के गिफ्ट आइटम कैटेगरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां शानदार डिजाइन के वॉल क्लॉक, शो पीस और एंटीक पीसेज आपको मिल जाएंगी, जिन्हें आप किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं. आइए अब किचन अप्लायंसेज गिफ्ट आइटम और उनकी कीमत के बारे में जानते हैं.
वर्किंग लोगों पर बरसी Great Indian Festival Sale 2024 की कृपा, 69% छूट पर दे रहा Agaro Foot And Calf Massager
Kitchen Appliances For Gift में नॉन स्टिक बर्तन से लेकर मिक्सर ग्राइंडर सब है शामिल
यहां हमने लो प्राइस रेंज से मिड प्राइस रेंज में मिलने वाले किचन अप्लायंसेज को लिस्ट किया है. यूजर्स के जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए अपने अलग-अलग कुकवेयर को इस सूची का हिस्सा बनाया है. जिनलोगों को बेकिंग और ग्रिलिंग पसंद है, उन्हें आप माइक्रोवेव गिफ्ट कर सकते हैं. अगर कोई फिटनेस फ्रीक है, तो आप उन्हें एग ब्वॉयलर और मिक्सर ग्राइंडर गिफ्ट कर सकते हैं. ताकि वो सेकेंडों में उबले हुए अंडे खा सकें और हेल्दी शेक बनाकर पी सकें.
1. Panasonic 20 L Solo Microwave Oven
पैनासॉनिक का यह माइक्रोवेव ओवन अमेजन पर नंबर 1 बेस्टसेलर है. इसकी कैपेसिटी 20 लीटर की है. यह माइक्रोवेव ओवन स्मॉल साइज फैमिली के यूज करने के लिए अच्छा है. इसमें आपको 800 वॉट की पावर कैपसिटी मिलेगी. इवेन कुकिंग और बेकिंग के लिए आप यह Appliances For Kitchen ले सकते हैं. इसमें रिहीट और डिफ्रॉस्ट फंक्शन है, जो कुकिंग एक्सपेरिमेंट को और भी रोचक बनाता है. इस माइक्रोवेव ओवन में 51 ऑटो कुक मेन्यू पहले से प्री सेट है.
यह माइक्रोवेव ओवन खाना डिफ्रॉस्ट या रिहीट करते वक्त खाने के ओरिजनल टेस्ट और टेक्सचर को अफेक्ट नहीं करता है. इस माइक्रोवेव ओवन में आप डेजर्ट्स से लेकर स्नैक्स तक बना सकते हैं. टच कीपैड फंक्शन की मदद से इस ओवन को कंट्रोल किया जा सकता है. इस ओवन में डिजिटल डिस्प्ले पर आपको कुकिंग प्रोग्राम की जानकारी मिलेगी. Panasonic 20 L Solo Microwave Oven Price: Rs 5,790
2. Yadav Craft Brass Premium Dinner Set
मेजबानों को गिफ्ट करने के लिए पीतल का यह बर्तन सेट बहुत अच्छा गिफ्ट आइटम है. प्रीमियम डिजाइन के इस बर्तन सेट में कुल 8 बर्तनों हैं. इसमें एक कांटा चम्मच, एक खाने वाला चम्मच, 3 अलग-अलग साइज की कटोरियां, एक प्लेट और एक थाली शामिल है. इसके साथ आपको एक 250 मिली का ग्लास भी मिल रहा है. बर्तनों पर गोल्डेन कलर की चमक है. पूरे बर्तन सेट का वजन 1400 ग्राम है. फ्लोरल प्रिंट डिजाइन इस Kitchen Gift Items को और भी खास बनाता है.
व्रत में इस्तेमाल करने के लिए भी आप इस बर्तन सेट को ले सकते हैं. राउंड शेप इस बर्तन सेट को एक ट्रेडिशनल टच और राजशाही अंदाज देता है. यह डिशवॉशर सेफ थाली नहीं है. इसलिए इसे आपको केवल हाथ से साफ करना पड़ेगा. सॉलिड पैटर्न वाले ये बर्तन सेट कभी भी खराब नहीं होंगे. Yadav Craft Brass Premium Dinner Set Price: Rs 2,178
3. Bajaj GX 8 750 watts DLX 750W Mixer Grinder
मिक्सर ग्राइंडर भी किचन अप्लायंस कैटेगरी में एक अच्छा गिफ्टा आइटम है, जिसे आप शेक और स्मूदी बनाने के लिए किसी को गिफ्ट कर सकते हैं, यह बजाज का मिक्सर ग्राइंडर है. इसकी क्वालिटी पर आप भरोसा कर सकते हैं. इसकी पावर कैपेसिटी 750 वॉट की है. व्हाइट कलर का यह मिक्सर ग्राइंडर Appliances For Kitchen 3 जार के साथ आता है. इसमें आपको 100% कॉपर मोटर मिलेगा.
शॉकप्रूफ बॉडी मटेरियल होने की वजह से इस मिक्सर ग्राइंडर को यूज करते वक्त किसी को भी करंट नहीं लगता. इस मिक्सर ग्राइंडर में 3 स्पीड कंट्रोल है. स्टेनलेस स्टील की 3 शार्प ब्लेड इसमें बहुत महीन तरीके से चीजों की प्यूरी बनाती है. इस मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारण्टी है. Bajaj GX 8 750 watts Mixer Grinder Price: Rs 2,177
यह भी पढ़ें: Great Indian Festival Sale 2024 52% ऑफ में अभी खरीदो Pureit Water Purifier
4. KENT Instant Egg Boiler
एग लवर लोगों को आप यह एग ब्वॉयलर गिफ्ट कर सकते हैं, जो आम बर्तन की तुलना में तेजी से अंडों को ब्वॉयल करता है. केंट का यह एग ब्वॉयलर मजबूत क्वालिटी का है और इसका डिजाइन भी अट्रैक्टिव है. इसमें आप एकबार में 7 अंडे उबाल सकते हैं. यह एग ब्वॉयलर अंडों के उबलने के बाद ऑटोमेटिक शटऑफ हो जाता है. इस Kitchen Appliances For Gift को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है. इसकी क्वालिटी अच्छी है.
हाईजीनिक कुकिंग के लिए भी आप इसे ले सकते हैं. इसमें इडली और मोमो बनाना भी संभव है. इंस्टेंट हीटिंग प्लेट इसमें कम समय में अंडे को तुरंत ब्वॉयल कर देते हैं. 360 वॉट के हीटर पावर से यह एग ब्वॉयलर हाई स्टिम परफॉर्मेंस देता है. KENT Instant Egg Boiler Price: Rs 948
5. AGARO Imperial Granite Non Stick Cookware Set
नॉनस्टिक बर्तन सेट भी आप गृहप्रवेश में किसी को गिफ्ट कर सकते हैं. बर्तन सेट किसी भी नए घर के लिए शुभ चीज है. क्लासी डिजाइन के एग्रो के इस कुकवेयर की बात करें, तो यह वुडेन डिजाइन का है. इसे ग्रेनाइट मटेरियल से बनाया गया है. इस Kitchen Gift Items में आपको अच्छी मजबूती और स्क्रैच फ्री एक्सपीरिएंस मिलेगा. कुकवेयर सेट में 4 बर्तन हैं, जिसमें फ्राई पैन, कैसेरोल, सॉस पैन और डीप फ्राई पैन शामिल है.
फ्राई पैन 24 सेमी का है. कैसेरोल के साथ लीड मिल रही है. सॉसपैन 16 सेमी का है, जिसके साथ ट्रांसपैरेंट लीड अटैच्ड है. इस कुकवेयर सेटर को आप गैस स्टोव और इंडक्शन दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. हेल्दी कुकिंग और सेफ कुकिंग के लिए यह कुकवेयर सेट अच्छा ऑप्शन है. AGARO Imperial Granite Non Stick Cookware Set Price: Rs 4,609
Kitchen Appliances For Gift के अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.