सीजी- Raipur Raod Accident: दो कार के बीच जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत, पांच गंभीर रूप से घायल – INA
विस्तार
Follow Us
राजधानी रायपुर में दो कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों कार के सामने का हिस्सा का परखच्चे उड़ गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना नेशनल हाईवे 53 पर रायपुर के मंदिरहसौद टोल नाका के पास जिंदल स्टील चौक का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक कार में कुल चार युवक सवार थे। वे रायपुर से मंदिर हसौद की ओर जा रहे थे। वहीं मंदिर हसौद से रायपुर की ओर जाने वाले दूसरी कार में तीन युवक सवार थे। जिंदल स्टील चौक के पास जिस कार में चार लोग सवार थे वह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ रायपुर से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में एक ही कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मृतक का शव कार में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे मुश्किल से मंदिर हसौद पुलिस ने टोल नाका के कर्मचारियों के सहयोग से निकाला। वहीं गंभीर रूप से घायल युवकों को रायपुर के मेकाहारा में भर्ती किया गया है। दोनों मृतक युवक रिम्स मेडिकल कॉलेज के स्टूंडेंट्स बताए जा रहे हैं। मामले में मंदिरहसौद पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।