सीजी- किसान गर्जना रैली: भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने सौंपा ज्ञापन, दो नए शक्कर कारखाने समेत रखी ये मांगे – INA
कबीरधाम जिले में भारतीय किसान संघ के बैनर तले गुरुवार को किसान गर्जना रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिले भर के किसान शामिल हुए। संघ ने जिले में दो नए शक्कर कारखाना खोलने व धान पर प्रत्येक वर्ष 915 रुपये प्रोत्साहन राशि समेत अन्य मांग की है। इन किसानों ने सबसे पहले कवर्धा शहर के पुरानी कृषि मंडी में सभा का आयोजन किया। इसके बाद रैली निकालकर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इनकी प्रमुख मांग धान पर प्रत्येक वर्ष 915 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दिया जाए, जिससे केंद्र के द्वारा एमएसपी में वृद्धि का लाभ किसानों को मिल सकें। किसान न्याय योजना का लंबित चौथे किस्त की राशि दिया जाए। देश को दलहन तथा तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने धान के अलावा दलहन तिलहन तथा अन्य खाद्यान्य फसल पर आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) के रूप में प्रति एकड़ 20 हजार रुपए दिया जाए। सभी फसल को समर्थन मूल्य में खरीदी किया जाए।
श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती करने वाले किसानों को 25 हजार रुपये प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दिया जाए। गन्ने का मूल्य 355 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। प्रति क्विंटल 208 रुपये बोनस दिया जाए। शासन द्वारा गन्ना किसानों को दिए जा रहे बोनस, रिकव्हरी आदि का लाभ जिले के सभी गन्ना उत्पादक को मिलना चाहिए, इसके लिए सभी किसानों को शेयर दिया जाए।
कबीरधाम जिले में दो नए शक्कर कारखाना सहसपुर लोहारा व कवर्धा ब्लॉक में प्रारंभ किया जाएगा। वर्तमान में दोनों कारखाना (पंडरिया व राम्हेपुर) की तकनीकी उन्नयन किया जाए। कवर्धा में गन्ना अनुसंधान केन्द्र खोला जाए। गौ-वंदन योजना प्रारंभ किया जाए। गौ-माता के संरक्षण, संवर्द्धन, पोषण व जहर मुक्त जैविक खेती को बढ़ावा देने व गौमाता को पुनः घर में प्रतिस्थापित करने गौ-पालको को प्रति गौवंश हर माह एक हजार रुपये दिया जाए। इसके अलावा किसानों की अन्य मांग है।