सीजी- रायपुर पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी:मोहर्रम पर निकलेगा ताजिया,आवागमन के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल – INA

विस्तार

Follow Us



छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज यातायात बाधित रहेगा। मुस्लिम समाज के लोग मुहर्रम का त्योहार मनाएंगे। समाज के लोग ताजिया निकालेंगे। इस वहज से प्रदेश कई जिलों में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया गया है। इस त्योहार में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। विशेष कर मुस्लिम बस्तियों में अधिक भीड़ रहेगी। इन रास्तों पर आवागमन बाधित रहेगा। मुहर्रम का त्योहार के वजह से आवागमन में आम लोगों को परेशानी न हो। इसके लिए रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। 

Trending Videos

रायपुर ट्राफिक पुलिस ने ताजिया के लिए रूट तैयार किया है। रायपुर में अन्जुम-ए-अलमदारे हुसैनी इरानी जमात दोपहर दो बजे इमामबाड़ा राजातालाब से मोहर्रम जुलूस निकालेगी। ये पंडरी बस स्टैंड, खालसा स्कूल से शास्त्री चौंक, मरहीमाता चौक, मौदहापारा थाना के सामने से होकर, एमजी रोड होते हुए आमापारा चौक से जीई रोड होकर करबला तालाब तक जाएगा। मोहर्रम जुलूस के पहुंचने से 100 मीटर पहले रूट डायवर्ट किया जाएगा। जुलूस निकलने के 100 मीटर . बढ़ने के बाद रोड को खोली जाएगी।

शास्त्री चौक से जीई रोड होकर टाटीबंध के लिए शास्त्री चौक से महिला थाना चौक-बूढ़ापारा बिजली आफिस चौक से बूढ़ा तालाब मार्ग होकर पुरानी बस्ती से लाखे नगर, आश्रम तिराहा होकर चल सकते हैं।

शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक्सप्रेस वे और कैनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन से होकर जीई रोड, कालीबाड़ी की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button