सीजी- Bilaspur: मलेरिया से पीड़ित दो बच्चों के मौत, कुछ लोग बीमार; स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप – INA

विस्तार

Follow Us



टेंगनमाड़ा क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप जारी है। यहां मलेरिया से पीड़ित दो बच्चों के मौत होने की बात सामने आई है। वहीं, कुछ लोग बीमार बताये जा रहे हैं। मलेरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, ऐसे में हेल्थ कैंप लगाकर डॉक्टर संदिग्ध लोगों के घर पहुंचकर सर्वे और ब्लड सैंपल लेकर स्लाइन जांच कराने में जुट गए हैं।

दरअसल, बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के ग्राम टेगनमाड़ा में रहने वाले दो बच्चे मलेरिया के चपेट में आ गये। इमरान अली 13 वर्ष और इरफान अली 15 वर्ष की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। दोनों में मलेरिया के लक्षण थे। परिजन गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार को दोनों भाइयों की मौत होने की बात सामने आई है।

इधर कोटा ब्लॉक के अन्य गांव में पहले मलेरिया का सर्वे कर रहे अफसर दो बच्चों की मौत के बाद सकते में आ गए और तत्काल बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा लाया गया, जहां परिजन मलेरिया से मौत होने की अशंका जता रहे हैं। वहीं, बच्चों के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को करने का निर्णय लिया गया है। बीएमओ कोटा एमके गुप्ता बीएमओ कोटा ने बताया कि टेगनमाड़ा के रहने वाले दो बच्चों की मौत हुई है। बच्चे कुछ दिन से बीमार थे। गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से परिजन उनका इलाज करा रहे थे। मृतकों के परिजन मलेरिया से मौत की अशंका जता रहे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button