गंजडुंडवारा। सीडीपीओ सचिन कुमार ने शनिवार को गंजडुंडवारा ब्लॉक और सिढपुरा ब्लाॅक के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में काफी अनियमितताएं पाई गई। 13 कार्यकर्ता व तीन सहायिकाएं अनुपस्थित पाई गई। अनुपस्थित कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गंजडुंडवारा ब्लॉक के गांव गणेशपुर के प्राथमिक विद्यालय पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थिति मिली। सहायिका खिल्लो बेगम अनुपस्थित पाई गई। एटा रोड वार्ड नंबर एक में कार्यकर्ता भीम कुमारी, सहायिका रत्नेश और सोमवती अनुपस्थित मिली। केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। राजेपुर कुर्रा पर तीनों केंद्र बंद पाए गए। केंद्रों पर तैनात तीनों कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया। हॉट कुक्ड के तहत कोटा धारक राशन आपूर्ति के भंडारण को चेक किया गया।
राशन डीलर रक्षपाल अनुपस्थित मिले। सनौली के नकारा पर मधुबाला और मधु लता अनुपस्थित पाई गई। सिढपुरा ब्लॉक के आंगनबाडिय़ों केंद्र बकावली पर कार्यकर्ता तारा रानी, रजमऊ पर मनोज, मलिन बस्ती पर सुनीता, सिकहरा पर मुन्नी अनुपस्थित पाई गई , प्राथमिक विद्यालय सिकहरा पर कार्यकर्ता अनीता अनुपस्थित मिली। जबकि प्रवीणा उपस्थित मिली, किंतु सभी अभिलेख अधूरे मिले पंजीकृत 30 बच्चों में केवल चार उपस्थित मिले। बहोरनपुर में पुष्पा देवी उपस्थित और कार्यकर्ता मिथलेश, सहायिका राजकुमारी अनुपस्थित मिली।