राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक युवक ने गोमती नदी में कूदकर जान दे दी। कार को नदी के किनारे खड़ी की। इसके बाद नदी में छलांग लगा दी। नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जनकारी ली है। घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के समतामूलक चौराहे के पास की है।
सुल्तानपुर के कूरेभार में रहने वाले अनूप परिवार संग सुशांत गोल्फ सिटी में रहते थे। शनिवार सुबह वह कार से समतामूलक चौराहे के पास पहुंचे थे। यह कुछ देर तक वह पुल पर खड़े रहे फिर अचानक गोमती में छलांग लगा दी। यह देख वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने हजरतगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मछुआरों की मदद से अनूप को बाहर निकलवाया, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी परिवार को दी गई
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक पुल पर युवक की कार मिली है, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को डैश बोर्ड पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला। अनूप ने लिखा था कि मेरी मौत का मैं जिम्मेदार हूं। मेरी मौत के बाद कार पर्स, मोबाइल और पैसा भाई और पत्नी को दे देना। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।