सीजी – बस्तरवासियों को आम बजट से हैं खास उम्मीदें, लंबे समय से कर रहे हैं ये मांग #INA
Bastar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार के तहत 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर वासियों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, विशेषकर कनेक्टिविटी और रेल सुविधाओं को लेकर, बस्तरवासियों ने लंबे समय से इन मुद्दों पर आंदोलन किया है, रेल रोको आंदोलन, पदयात्रा और धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज उठाई है. बता दें कि बस्तरवासियों की सबसे महत्वपूर्ण मांगों में से एक है रेल सुविधाओं का विस्तार. देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक माने जाने वाले बस्तर में रेल सुविधाओं का अभाव विकास में बड़ी बाधा है. यदि यहां रेल सुविधाओं का विस्तार होता है, तो यह निश्चित रूप से बस्तर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बस्तरवासियों का मानना है कि सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और उचित कदम उठाने चाहिए.
यह भी पढ़ें: Budget 2024: इस बजट NPS और आयुष्मान पर मिलेगी गुड न्यूज! जानें क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान?
संभावित घोषणाएं
आपको बता दें कि इस बजट से बस्तरवासियों को उम्मीद है कि नई ट्रेन और जगदलपुर से राजधानी रायपुर तक रावघाट रेल परियोजना को पूरा करने के लिए बजट में आवश्यक प्रावधान किया जाएगा. बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा, बस्तर रेल आंदोलन के सदस्य पुखराज बोथरा, संपत झा, भवर बोथरा, कमल चांडक, किशोर पारख, संतोष जैन और अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने यह मांग उठाई है. उनका कहना है कि बैलाडीला में मौजूद NMDC आयरन ओर खदान से केंद्र सरकार को खरबों रुपए की आय होती है, लेकिन बस्तर में रेल सुविधा के नाम पर अब तक कोई बड़ी सौगात नहीं दी गई है.
परियोजना के काम में रुकावट
आपको बता दें कि वर्तमान में बस्तर में केवल पांच पैसेंजर ट्रेन संचालित की जा रही हैं. कोरोना काल से बंद जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस आज तक शुरू नहीं हो पाई है. रावघाट रेल परियोजना का काम भी कई सालों से अटका हुआ है. बस्तरवासियों को उम्मीद थी कि यह परियोजना जल्द से जल्द पूरी होगी और जगदलपुर के माध्यम से राजधानी रायपुर से जुड़ सकेगा, लेकिन इस पर भी कोई प्रगति नहीं हो रही है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
उम्मीदें और संभावनाएं
बस्तर के वरिष्ठ नागरिक और रेल आंदोलन के सदस्य यह आशा कर रहे हैं कि इस बार के बजट में उनकी मांगों को ध्यान में रखा जाएगा. बस्तर को दिल्ली या महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए नई ट्रेन की सौगात, या बस्तर से तेलंगाना के हैदराबाद तक नई रेल लाइन को लेकर कोई घोषणा हो सकती है. इस साल के आम बजट से बस्तरवासियों को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से काफी उम्मीदें हैं.
HIGHLIGHTS
- बस्तरवासियों को आम बजट से हैं खास उम्मीदें
- रेल सुविधाओं को लेकर लंबे समय से कर रहे मांग
- परियोजना के काम में रुकावट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.