सहायक नर्सिंग स्टूडेंट को जिला कलेक्टर द्वारा प्लेसमेंट ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

कांकेर: प्रथम एक नवाचारी शिक्षण संगठन है जो भारत में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करता है। मुंबई में 25 साल से भी अधिक समय पहले शहरी मलिन बस्तियों के बच्चों को पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित प्रथम ने वर्षों में अपने कार्यक्षेत्र और भौगोलिक कवरेज में लगातार विस्तार किया है। आज, प्रथम भारत में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले सबसे बड़े गैर-लाभकारी संगठनों में से एक है। उच्च गुणवत्ता, कम लागत और दोहराने योग्य हस्तक्षेपों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रथम ने भारत के 22+ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लाखों बच्चों तक पहुँच बनाई है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘हमारा गांव’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना एवं समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ उन्हें जवाबदेही देना है।

संस्था द्वारा शिक्षा के साथ-साथ गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सहायक नर्सिंग कोर्स भानुप्रतापपुर के ग्राम कनेचूर में समुदाय के सहयोग से कम्युनिटी बैच के माध्यम से 23 छात्रों का प्रशिक्षण समुदाय स्तर पर पूर्ण होने के बाद रायपुर में OTG प्रैक्टिकल करने के बाद प्लेसमेंट जॉब दिया गया है। जिसमें 3 छात्रों का दिल्ली में होम केयर में चयन हुआ है। बाकी छात्रों का छत्तीसगढ़ में होम केयर और प्राइवेट अस्पताल में नौकरी लगी है। जिसका जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इस दौरान वर्तमान में चल रहे ग्राम धनेलीकन्हार के 28 छात्रों को भी मुलाकात करवाया गया। मीटिंग के दौरान ‘हमारा गांव’ कार्यक्रम समन्वयक तीजेश सिन्हा द्वारा कांकेर में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई। साथ ही जिला प्रशासन से आगामी छात्रों के लिए जो प्रैक्टिकल के दौरान जो भोजन में खर्च आता है, उसे प्रदान करने के लिए प्रस्ताव रखा गया। इस पर कलेक्टर महोदय ने इस मुद्दे पर चर्चा कर आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है। संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम जिले के युवाओं के लिए कारगर साबित होंगे।

उक्त कार्यक्रम में राजेश साहू, नीतू चौहान, किरण सिन्हा,तेजेश्वर मेश्राम, जयप्रकाश शोरी और कामनी साहू उपस्थित रहे।

Back to top button