CG- यजमान ने घर में रखे 1 करोड़ 30 लाख, पुजारी को पता ही नहीं… फर्जी क्राइम ब्रांच वाले उठा ले गए पूरी रकम | fake crime branch team stole 1 crore 30 lakh rupees from priest house in bilaspur stwj- #INA
पीड़ित परिवार
लूट, डकैती चोरी की वारदातें आम हो गई है, लाख कोशिशों के बाद भी ये वारदातें बंद नहीं हो रही हैं. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं रह गया. चोरी के लिए बदमाश आए दिन नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जहां शहर में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर एक घर में पहुंचे बदमाशों ने करोड़ों की लूट की और मौके से फरार हो गए. मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाने क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले पुजारी कृष्ण कुमार मिश्र के घर सकरी के रहने वाले विद्या प्रकाश पांडेय जो उनके यजमान थे उन्होंने 1 करोड़ 30 लाख रुपए रखवाए थे. हालांकि रकम कितनी थी इस बात का पता पुजारी कृष्ण कुमार को नहीं था.
फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर की लूट
बताया जा रहा है कि जब पुजारी कृष्ण कुमार मिश्र घर से बाहर गए. तभी फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर 6 लोग उनके घर पर पहुंचे. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. ये सभी लोग स्कार्पियो से उनके घर पहुंचे थे. इन लोगों ने घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे 1 करोड़ 30 लाख रुपए, कुछ जरुरी कागजात सहित एक मोबाइल लेकर फरार हो गए. वहीं जिस स्कार्पियो से बदमाश पहुंचे थे वो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें
सच सामने आने पर पुजारी हैरान
इस बीच जब परिवार के लोगों ने उनसे मोबाइल मांगा तो बदमाशों ने कहा कि सिरगिट्टी थाने से शाम को मोबाइल ले जाना. इसके बाद जब कृष्ण कुमार मिश्रा सिरगिट्टी थाना अपने घर का मोबइल लेने पहुंचे तब उन्हें ऐसी सच्चाई का पता चला कि वो दंग रह गए. थाने में उन्हें जानकारी मिली किजो लोग उनके घर आए थे वो वो लोग फर्जी अधिकारी थे. ये सुनकर उनके पैरों तले जमीन निकल गई.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले का पते चलने के बाद पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है साथ ही उस स्कॉर्पियो के बारे में पता लगा रही है जिससे बदमाश पुजारी के घर पहुंचे थे. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
(रिपोर्ट- उपेंद्र त्रिपाठी/बिलासपुर)
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link