सीजी- Korba: एनसीडीसी आत्मानंद हाई सेकेंडरी स्कूल के बार आपस में भिड़े छात्र, एक का फटा सिर; गंभीर रूप से घायल – INA

मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल स्थित एनसीडीसी आत्मानंद हाई सेकेंडरी स्कूल के बाहर छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में एक छात्र का सिर फट गया और खून से लथपथ हो गई। घायल छात्र को अस्पताल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि लगभग 30 से 35 की संख्या में छात्र एकजुट थे और दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। स्कूल में हुए लंच टाइम के समय स्कूल से लगे हेलीपैड मैदान में एकत्रित हुए और दोनों के बीच वाद-विवाद शुरू हुआ। कुछ देर बाद हाथापाई शुरू हुई और भगदड़ मच गई। एक छात्र के सिर फटने के बाद सभी बच्चे भागने लगे। वहीं, आसपास कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी पुलिस को देने को कही। पुलिस का नाम सुनते ही पूरा हेलीपैड खाली हो गया और बच्चे भाग खड़े हुए।

बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले बच्चे छठवीं और आठवीं के हैं, इससे पहले भी कई बार छात्रों के बीच इस स्कूल में मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। लगातार एक के बाद एक और मारपीट की घटना से स्कूल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े होते हैं कि आखिर स्कूल समय में बच्चे स्कूल से बाहर कैसे निकालते हैं और क्या करते हैं। इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल अलका फिलिप्स से ने कहा कि उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। जानकारी ली जा रही है कि घटना कब, कैसे और किन परिस्थिति में घटी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button